युवक के अपहरण के बाद गला घोंट कर हत्या

आरा़ : कोल्हारामपुर के बधार में 24 वर्षीय युवक का अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गयी. ग्रामीणों ने पहले बड़हरा फिर कोइलवर थाने को फोन किया और दोनों थानों की पुलिस ने अपने- अपने क्षेत्र की बात नहीं होने की बात कह कर वापस लौट गयी. सीमा विवाद में घंटों शव कोल्हारामपुर गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 11:46 PM

आरा़ : कोल्हारामपुर के बधार में 24 वर्षीय युवक का अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गयी. ग्रामीणों ने पहले बड़हरा फिर कोइलवर थाने को फोन किया और दोनों थानों की पुलिस ने अपने- अपने क्षेत्र की बात नहीं होने की बात कह कर वापस लौट गयी. सीमा विवाद में घंटों शव कोल्हारामपुर गांव स्थित पचरुखिया तथा मखदुमपुर के बीच के बधार में पड़ा रहा. लंबे समय होने के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाते देख ग्रामीण आग- बबूला हो उठे और शव के साथ कोल्हारामपुर गांव के समीप सड़क जाम कर विरोध प्रकट करना शुरू कर दिया गया.

सड़क जाम के कारण चौतरफा जाम की स्थिति लग गयी और देखते- ही- देखते बड़हरा, आरा, कोइलवर, बबूरा, सलेमपुर, बड़हरा मुख्य मार्ग जाम हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. मिली जानकारी के अनुसार कोल्हारामपुर गांव निवासी ज्ञान शाह के 24 वर्षीय पुत्र लिकी साह गुरुवार की शाम घर से टहलने के लिए निकला था, तभी से वह गायब था. परिजनों ने रात भर खोजने की कोशिश की, लेकिन लिकी साह का कोई पता नहीं चला. सुबह शौच करने गयी गांव की महिलाओं ने पचरुखिया व मखदुमपुर बधार के बीच लिकी साह का शव पड़ा देखा और गांववालों को खबर दी गयी.