लोगों को मिलेगी जाम से निजात

ट्रैफिक थाने के लिए स्थल चयन की प्रक्रिया शुरू आरा : हर के लोगों को बहुत जल्द जाम से निजात मिलनेवाली है. इसके लिए जल्द ही ट्रैफिक थाना बनाया जायेगा. इस थाने में ट्रैफिक के सारे मामलों का निष्पादन किया जायेगा. ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करनेवालों से जुर्माना वसूली से लेकर वाहन जब्त करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
ट्रैफिक थाने के लिए स्थल चयन की प्रक्रिया शुरू
आरा : हर के लोगों को बहुत जल्द जाम से निजात मिलनेवाली है. इसके लिए जल्द ही ट्रैफिक थाना बनाया जायेगा. इस थाने में ट्रैफिक के सारे मामलों का निष्पादन किया जायेगा. ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करनेवालों से जुर्माना वसूली से लेकर वाहन जब्त करने का काम इसी थाने के माध्यम से की जायेगी. सड़क हादसों के मामले भी इस थाने में दर्ज किये जायेंगे.
इसको लेकर विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. स्थल चयन का काम भी तेज हो गया है. स्थल का चयन करने के बाद मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा जायेगा. उसके बाद थाने का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा. बता दें कि शहरों की बढ़ती आबादी व सिकुड़ती जा रही सड़कों के कारण जाम लगना भी बढ़ता जा रहा है. शायद ही कोई ऐसा दिन होगा, जब शहरवासियों को जाम से जूझना नहीं पड़ रहा हो. इसे देखते हुए सरकार द्वारा सभी जिलों में ट्रैफिक थाना खोलने का निर्णय लियागया है. सरकार के निर्णय के आलोक में शहर में ट्रैफिक थाने के लिए जगह चिह्नित करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है.
ट्रैफिक नियमों की अनदेखी से लग रहा जाम
शहर में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी से अक्सर जाम लग जाता है. इससे शहरवासियों को परेशानी का सामाना करना पड़ता है. सुबह होते ही जाम का सिलसिला शुरू हो जाता है, जो देर शाम तक चलता रहता है. बता दें कि शहर में फुटपाथ पर कब्जा जमा लिया गया है.
फुटपाथ पर ही दुकान से लगा वाहन तक लगा दिया जाता है. इससे सड़कें पूरी तरह सिकुड़ जाती हैं और उस पर चलना मुश्किल हो जाता है. रही सही-कसर ऑटो, रिक्शा व बाइकवाले पूरी कर देते हैं. इन वाहनों के आगे निकलने की होड़ से जाम लग जाता है. इसके अलावा स्कूली बस सहित अन्य बड़े वाहनों के परिचालन से जाम की स्थिति गंभीर हो जाती है. इधर, पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग भी शहर जाम का प्रमुख कारण माना जाता है. सूत्रों की माने तो ट्रेनों के आवागमन को लेकर पूर्वी गुमटी अक्सर बंद रहता है. इससे वाहनों की भीड़ लग जाती है. गुमटी बंद रहने से बड़े से लेकर छोटे वाहन स्टेशन रोड से होकर गुजरने लगते हैं, जिससे स्टेशन रोड में जाम लग जाता है.
जाम से निजात के लिए पुलिस ने की पहल
शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए भोजपुर पुलिस ने ठोस पहल की है. इसके तहत पूरे शहर को दो जोन बांट कर ट्रैफिक जवानों को तैनात किया गया है. डीएसपी स्तर के एक अफसर को ट्रैफिक की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं ट्रैफिक जवानों को ट्रेंड करते हुए उनकी संख्या भी बढ़ा भी दी गयी है.
सूत्रों की माने तो शहर में करीब सौ जवानों को ट्रैफिक ड्यूटी में लगाया गया है. इधर, ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर शहर में कई जगहों पर ट्रैफिक केबिन भी बनाया गया है. इसके अलावा सभी चौक-चौराहों पर ट्रैफिक जवानों को तैनात किया गया है, जो लोगों को यातायात की जानकारी देते रहते हैं. इसका असर भी देखा जा रहा है, पर अब तक जाम पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है.
इन मार्गों पर लगता है जाम
स्टेशन रोड, महावीर टोला, सिंडिकेट, जेल रोड, शिवगंज, बड़ी मठिया, पकड़ी-रमना रोड, डिसटैंक रोड, कतिरा रोड, शीशमहल-धरहरा रोड, गांगी रोड.
क्या कहते हैं अधिकारी
ट्रैफिक थाना बनाने की योजना पर काम चल रहा है. थाने के लिए स्थल का चयन किया जा रहा है. स्थल चयन होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. ट्रैफिक थाना खुलने के बाद जाम पर बहुत हद तक काबू पा लिया जायेगा. इसके अलावा जाम को लेकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. बहुत जल्द बुद्धिजीवियों की बैठक कर नयी योजना बनायी जायेगी.
क्षत्रनील सिंह, एसपी, भोजपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >