हाउस-टू-हाउस सर्वे कार्य शुरू एक सप्ताह चलेगा अभियान

पांच प्राथमिकताओं से संबंधित योजनाओं का समानुपाती ढंग से वार्ड वार किया जायेगा संग्रह... समरसेबल लगा कर पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति करायी जायेगी आरा : नगर निगम ने साफ-सफाई, पेयजल, सभी घरों में शौचालय, सभी कच्ची गलियों व नलियों का पक्कीकरण करने के साथ-साथ वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने की पांच प्राथमिकताएं तय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2016 4:48 AM

पांच प्राथमिकताओं से संबंधित योजनाओं का समानुपाती ढंग से वार्ड वार किया जायेगा संग्रह

समरसेबल लगा कर पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति करायी जायेगी
आरा : नगर निगम ने साफ-सफाई, पेयजल, सभी घरों में शौचालय, सभी कच्ची गलियों व नलियों का पक्कीकरण करने के साथ-साथ वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने की पांच प्राथमिकताएं तय की हैं.
इन पांच प्राथमिकताओं को सरजमीं पर क्रियान्वयन को लेकर निगम ने बुधवार से हाउस-टू-हाउस सर्वे अभियान की शुरुआत की है. यह अभियान 21 जून तक शहर के सभी वार्डों में चलाया जायेगा. इस दौरान सभी वार्डों में समानुपाती ढंग से पांच प्राथमिकताओं से जुड़ी योजनाओं को लिया जायेगा.
नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने बताया कि साफ-सफाई अभियान को नगर निगम क्षेत्र में सशक्त ढंग से क्रियान्वयन किया जायेगा.
वहीं पेयजल सभी वार्डों में पेयजल योजना के तहत एक-एक समरसेबल लगा कर पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति करायी जायेगी. इसको लेकर अब तक 13 वार्डों में समरसेबल लगाये जा चुके हैं. वहीं वार्डों के शौचालय विहीन घरों में शौचालय उपलब्ध कराने को लेकर प्रति लाभुक परिवार 12 हजार रुपये की राशि बैंक खाते में आरटीजीएस की जा रही है. अब तक शहर में एक हजार घरों में शौचालय का निर्माण कराया जा चुका है. उन्होंने कहा कि सभी वाडौँ के कच्ची नली व गलियों के पक्कीकरण कराने की कार्य योजना तैयार की गयी है. वहीं प्रत्येक वार्ड में स्ट्रीट लाइट लगायी जायेगी.
अनियमितता को ले तत्कालीन सहायक जेल अधीक्षक पर हुई कार्रवाई