बिहार में बदले की भावना से काम कर रही सरकार : पासवान

आरा : बिहारमेंअपराध की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुएलोजपा प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि राज्य में एकबार फिर राजनीतिक हत्याओं का दौर शुरू हो गया है. रामविलासपासवानने आरोप लगाया कि राजद व जदयू उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों की राजनीतिक साजिश के तहत हत्या कराई जा रही है.... भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 12:08 PM

आरा : बिहारमेंअपराध की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुएलोजपा प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि राज्य में एकबार फिर राजनीतिक हत्याओं का दौर शुरू हो गया है. रामविलासपासवानने आरोप लगाया कि राजद व जदयू उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों की राजनीतिक साजिश के तहत हत्या कराई जा रही है.

भाजपा नेता विशेश्वर ओझा के परिजनों से मिलने के बाद आरा मेंलोजपा प्रमुख ने कहा कि राज्य सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. पासवान ने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है, जिससे अपराध का ग्राफ बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले लोजपा नेता बृजनाथी सिंह की हत्या की गयी और अब विशेश्वर ओझा को निशाना बनाया गया.उन्होंनेकहा कि ओझा भी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़े थे.

पासवान ने विशेश्वर हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने की मांगकरतेहुए कहा कि इसके लिए वह जल्द ही प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मिलकर इस घटना से अवगत कराएंगे. गौर हो कि बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में हथियारबंद बदमाशों नेभाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की शुक्रवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी.