ठेकेदार से मांगी पांच लाख की रंगदारी

आरा : सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात धीरज मिश्रा ने सड़क निर्माण कंपनी के एक ठेकदार से पांच लाख की रंगदारी मांग कर सनसनी फैला दी. यही नहीं रंगदारी की राशि पहुंचाने का समयसीमा भी अपने हिसाब से निर्धारित कर दिया.समय के अंदर राशि नहीं मिली, तो जान से मारने की धमकी भी दी है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 5:29 AM

आरा : सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात धीरज मिश्रा ने सड़क निर्माण कंपनी के एक ठेकदार से पांच लाख की रंगदारी मांग कर सनसनी फैला दी. यही नहीं रंगदारी की राशि पहुंचाने का समयसीमा भी अपने हिसाब से निर्धारित कर दिया.समय के अंदर राशि नहीं मिली, तो जान से मारने की धमकी भी दी है.

रंगदारी मांगे जाने के बाद ठेकेदार ने नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार ठेकेदार प्रशांत कुमार सिंह उर्फ भोलू अपने महाराजा हाता स्थित घर के पास बैठे हुए थे इसी दौरान उनके मोबाइल नं 9525964237 पर 8409388842 से फोन आया फोन करनेवाला व्यक्ति अपने को कुख्यात धीरज बताते हुए ठेकेदार से पांच लाख रुपये रंगदारी देने की मांग की.
रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी.रंगदारी की मांग करने के बाद ठेकेदार का पूरा परिवार सकते में आ गया. इस संबंध में ठेकेदार ने बताया कि तीन माह पहले भी 9708824100 से फोन कर रंगदारी की मांग की गयी थी.फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है.