पानी व बिजली के लिए आर्मी जवानों ने किया हंगामा

आरा : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड पर रविवार की देर रात मिलिटरी स्पेशल ट्रेन में सवार सेना के जवानों ने जम कर हंगामा खड़ा किया. ट्रेन में बिजली और पानी की व्यवस्था नहीं थी. इसकी सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधक द्वारा ट्रेन को रवाना किया गया. मिली जानकारी के अनुसार पटना से मिलिटरी स्पेशल ट्रेन सेना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 3:40 AM

आरा : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड पर रविवार की देर रात मिलिटरी स्पेशल ट्रेन में सवार सेना के जवानों ने जम कर हंगामा खड़ा किया. ट्रेन में बिजली और पानी की व्यवस्था नहीं थी. इसकी सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधक द्वारा ट्रेन को रवाना किया गया. मिली जानकारी के अनुसार पटना से मिलिटरी स्पेशल ट्रेन सेना के जवानों को लेकर अप में जा रही थी. इसी दौरान बिहिया स्टेशन पर नन स्टॉप ट्रेन को पार कराने को लेकर रोक दिया गया.

ट्रेन को आधे घंटे तक रुके देख जवानों ने इसका कारण जानना चाहा. वहीं ट्रेन में बिजली और पानी के भी समुचित व्यवस्था नहीं थी. एक तो बेवजह ट्रेन को रोके रखना ऊपर से बिजली और पानी के लिए व्यवस्था न होने से सेना के जवान नराज हो गये और जम कर हंगामा खड़ा किया. बाद में स्टेशन प्रबंधक द्वारा समझा बुझा कर ट्रेन को रवाना किया गया.