बिहिया में ट्रेन से कट कर हवलदार की मौत

बिहिया : स्थानीय रेलवे स्टेशन से पूरब स्थित महथिन मंदिर के समीप सोमवार की सुबह ट्रेन से गिर कर एक हवलदार की मौत हो गयी़ मृतक का नाम संजीव कुमार बताया जाता है, जो जगदीशपुर थाना क्षेत्र के डिलिया गांव निवासी वशिष्ट चौधरी के पुत्र थ़े मृत हवलदार पटना जिले में पदस्थापित थ़े वे पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 1:50 AM
बिहिया : स्थानीय रेलवे स्टेशन से पूरब स्थित महथिन मंदिर के समीप सोमवार की सुबह ट्रेन से गिर कर एक हवलदार की मौत हो गयी़ मृतक का नाम संजीव कुमार बताया जाता है, जो जगदीशपुर थाना क्षेत्र के डिलिया गांव निवासी वशिष्ट चौधरी के पुत्र थ़े मृत हवलदार पटना जिले में पदस्थापित थ़े
वे पिछले लगभग छह माह से मेडिकल छुट्टी पर थे और सोमवार को पुन: पटना नौकरी करने जा रहे थे, इसी क्रम में ट्रेन से गिरने के कारण उनकी मौत हो गयी़ घटना के कारण कुछ देर तक अफरा-तफरी मची रही़ शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल आरा में कराया गया़