ट्रेन की चपेट में आने से सीआरपी के जवान की मौत

बिहिया : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बुधवार को ट्रेन की चपेट में आने से सीआरपी के जवान की मौत हो गयी़ मृत जवान का नाम राजनारायण ठाकुर बताया जाता है, जो बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के गौरा निवासी शिवशंकर ठाकुर का पुत्र था़ बताया जाता है कि उक्त जवान मोकामा में सीआरपी के जवान के रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 8:14 AM
बिहिया : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बुधवार को ट्रेन की चपेट में आने से सीआरपी के जवान की मौत हो गयी़ मृत जवान का नाम राजनारायण ठाकुर बताया जाता है, जो बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के गौरा निवासी शिवशंकर ठाकुर का पुत्र था़ बताया जाता है कि उक्त जवान मोकामा में सीआरपी के जवान के रूप में पदस्थापित थ़े
बुधवार को वे अपने मां के साथ 565 अप इएमयू ट्रेन पर सवार होकर अपने गांव आ रहा था, इसी दौरान बिहिया स्टेशन पर उतरने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद उन्हें आरा रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी़