एंबुलेंस की टक्कर से बिजली का पोल टूटा
आरा : सदर अस्पताल की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. अस्पताल प्रशासन लाख दावा कर ले, लेकिन अस्पताल में कुव्यवस्था का आलम इस कदर है कि सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. सदर अस्पताल में बिजली का तार लटकने के कारण सीआरपीएफ के एंबुलेंस के द्वारा एक जख्मी जवान को इलाज […]
आरा : सदर अस्पताल की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. अस्पताल प्रशासन लाख दावा कर ले, लेकिन अस्पताल में कुव्यवस्था का आलम इस कदर है कि सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. सदर अस्पताल में बिजली का तार लटकने के कारण सीआरपीएफ के एंबुलेंस के द्वारा एक जख्मी जवान को इलाज करने के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था. इसी कारण एंबुलेंस में बिजली का तार फंस गया और पोल टूट गया. जिसके कारण सदर अस्पताल की बिजली घंटों गुल हो गयी.
इमरजेंसी से लेकर ओपीडी प्रसूति विभाग सहित पूरे अस्पताल की बिजली दो घंटे तक बाधित रही. जिसको लेकर आलम यह रहा कि इमरजेंसी के डॉक्टर को इमरजेंसी के बाहर चबूतरे पर बैठकर इलाज करना पड़ा. इस दौरान प्रसूति विभाग में बिजली गुल रहने के कारण चोरों को भी चांदी कटी. कई मरीजों के बैग काटकर चोरों ने समान भी चुरा लिया. घटना को लेकर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा.
हालांकि इस संबंध में जब अस्पताल प्रशासन के पदाधिकारियों से बात की गयी तो लोगों ने अपना पल्ला झाड़ दिया. बता दें कि कोइलवर के सीआरपीएफ बटालियन 47 का एक जवान सुरेंद्र सिंह ट्रेन से उतरने के क्रम में सोमवार को गिरकर जख्मी हो गया था. जिसे लेकर सीआरपीएफ की एंबुलेंस गाड़ी सदर अस्पताल पहुंची. सदर अस्पताल परिसर में एसीएमओ ऑफिस के पास तार लटका हुआ था.
जिसमें बिजली का तार एंबुलेंस में फंस गया और बिजली का पोल टूटकर गिर पड़ा. बिजली के पोल टूटकर गिर जाने से पूरे अस्पताल की बिजली गुल हो गयी. जिससे मरीज और मरीज के परिजनों को काफी परेशानी हुई. हालांकि एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. इस संबंध में जब अस्पताल के प्रबंधक से बातचीत की गयी तो उन्होंने कहा कि ऐसे एंबुलेंस को बाहर ही रोक देना चाहिए.
