रंगदारी के लिए चालक की गोली मारकर हत्या

आरा/सहार : जिले के सहार थाना क्षेत्र के खड़ांव गांव के समीप बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर एक पिकअप वैन के चालक को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गये. गोली लगने से पिकअप वैन के चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2020 3:12 AM

आरा/सहार : जिले के सहार थाना क्षेत्र के खड़ांव गांव के समीप बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर एक पिकअप वैन के चालक को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गये. गोली लगने से पिकअप वैन के चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन व स्थानीय लोगों ने खैरा बाजार के समीप सड़क जाम कर दी और हत्यारों की गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे.

इधर घटना की सूचना पाकर सहार थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और छानबीन करने लगी. आक्रोशित लोगों को पुलिस समझा-बुझा रही थी, लेकिन लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. मृतक की पहचान धीरेंद्र कुमार यादव के रूप में की गयी, जो पवना थाना क्षेत्र के खनेट गांव निवासी अमूल्य यादव का पुत्र है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पिकअप वैन चालक धीरेंद्र कुमार यादव विसुनपुरा गांव से तीन मवेशियों को लाद कर धनबाद जा रहा था. बिहिया थाना क्षेत्र के बेनवलिया गांव निवासी जयराम सिंह का मवेशी लेकर वह जा रहा था. इसी क्रम में खड़ाव गांव के महावीर मंदिर के समीप कुछ बदमाश गाड़ी रोक कर रंगदारी की मांग करने लगे. नहीं देने पर उसे गोली मार दी.
देर शाम तक सड़क पर जाम लगा रहा है. लोग अपनी मांगों पर अड़े हुए थे. सहार थानाध्यक्ष मनिंद्र कुमार मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझा रहे थे. आक्रोशित लोगों का कहना था कि पुलिस की गश्ती नहीं होने से इस इलाके में अपराधियों का हौसला बुलंद हो गया है. पुलिस का डर अपराधियों ने खत्म हो गया है.