आरा बैंकलूट के 20 लाख बरामद

आरा (भोजपुर ) : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में हुई 30 लाख 26 हजार की लूट में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है़ अनाइठ से गिरफ्तार विजय चौधरी की निशानदेही पर उसके घर के आसपास से 18 से 20 लाख बरामद होने की सूचनाहै़ जानकारी के अनुसार, लूट में शराब माफिया विजय चौधरी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2019 5:36 AM

आरा (भोजपुर ) : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में हुई 30 लाख 26 हजार की लूट में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है़ अनाइठ से गिरफ्तार विजय चौधरी की निशानदेही पर उसके घर के आसपास से 18 से 20 लाख बरामद होने की सूचनाहै़ जानकारी के अनुसार, लूट में शराब माफिया विजय चौधरी भी शामिल था़

इससे पहले पुलिस ने इस मामले में बोतल महतो के एक करीबी पोल्टी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही बोतल महतो के निशानदेही पर बक्सर के डुमरांव में भी छापेमारी की गयी. पुलिस ने गुड्डू चौधरी सहित कई अन्य अपराधियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि, पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. एसपी सुशील कुमार ने बताया की जांच हो रही है.
बता दें कि 18 नवंबर को नवादा थाना क्षेत्र के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में हथियारबंद अपराधियों ने 30 लाख 26 हजार रुपये की लूट ले गये थे.घटना के बाद एसपी सुशील कुमार ने एक टीम का गठन किया था. टीम द्वारा 24 घंटे के भीतर अपराधियों की पहचान करते हुए बैंक लूट की घटना को अंजाम देनेवाले शातीर अपराधी बोतल महतो को सोनपुर से गिरफ्तार किया गया. साथ ही उसके अन्य साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इस मामले में पुलिस ने चंदन महतो, जैकी कुमार सहित अन्य अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही उनके बताये गये निशानदेही पर छापेमारी कर रही है. बता दें कि बोतल महतो जिले के कई संगीन मामलों में दागी रहा है. अभी कुछ ही दिन पहले जेल से बाहर आया है.
सीसीटीवी फुटेज से हुई कई अपराधियों की पहचान : पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. तब जाकर अपराधियों की पहचान हो पायी है. सीसीटीवी फुटेज में कुछ अपराधी बैंक के अंदर घटना को अंजाम दे रहे थे.
वहीं, कुछ कुख्यात बैंक परिसर के बाहर खड़े थे. आस-पास के सीसीटीवी फुटेज से उनकी पहचान की गयी और पुलिस की टीम अपराधियों की पहचान कर उनके करीब पहुंची. पकड़े गये अपराधियों के निशानदेही पर भोजपुर पुलिस बक्सर जिले के डुमरांव में भी छापेमारी की.