बैंककर्मियों से पूरे दिन पुलिस और सीआइडी करती रही पूछताछ

आरा : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मियों को मंगलवार को पूरे दिन बैंक के वरीय पदाधिकारी, नवादा थानाध्यक्ष तथा सीआइडी की टीम के सामने कई बार पूछताछ के दौर से गुजरना पड़ा. नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बैंक शाखा में पूरे दिन में करीब दो से तीन बार पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया.... वहीं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2019 6:56 AM

आरा : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मियों को मंगलवार को पूरे दिन बैंक के वरीय पदाधिकारी, नवादा थानाध्यक्ष तथा सीआइडी की टीम के सामने कई बार पूछताछ के दौर से गुजरना पड़ा. नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बैंक शाखा में पूरे दिन में करीब दो से तीन बार पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया.

वहीं, थानाध्यक्ष ने बैंक कर्मियों का एक-एक कर बयान को कलमबंद किया. इसके बाद सीआइडी की टीम भी बैंक शाखा में पहुंचकर बैंक कर्मियों से पूरी घटना क्रम की जानकारी प्राप्त की. इस दौरान कई बातें उभर कर सामने आयी हैं, जो इस घटना के खुलासे के लिए मददगार होंगी.
डीआइजी ने एसपी के साथ बैठक कर लूटकांड की ली जानकारी : शाहाबाद के डीआइजी राकेश राठी ने पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार और वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के बाजार समिति शाखा से अपराधियों द्वारा लूटी गयी 30.26 लाख रुपये की बरामदगी को लेकर घंटों मंथन की. साथ ही वैज्ञानिक ढंग से अनुसंधान करने को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिया.
पुलिस ने की गैंग की पहचान, क्रॉस वेरिफिकेशन के लिए शहर से लेकर विशंभरपुर गांव तक की छापेमारी
आरा : बैंक में लूटकांड के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज व सीडीआर के आधार पर कांड में शामिल गैंग की पहचान के बाद क्रॉस वेरिफिकेशन में जुट गयी है. पुलिस चिह्नित गैंग से जुड़े अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी द्वारा गठित एसआइटी की टीम ने आधा दर्जन संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया है. गठित टीम में मिले क्लू के आधार पर विशंभरपुर गांव से लेकर जेल तक का दरवाजा खटखटायी है.
सूत्रों की मानें, तो इस लूटकांड में पुलिस आरा जेल से भी तार को जोड़कर अनुसंधान कर रही है. सूत्रों की मानें, तो पुलिस ने पूछताछ के लिए चंदन महतो, जैकी तथा कुंदन को उठाया है. पुलिस इनको अलग-अलग जगहों पर रखकर पूछताछ कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही लूट कांड के मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.