सूबे में सुशासन का राज : हाकिम
पीरो : बिहार में सुशासन का राज है और यहां अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं हैं. उक्त बातें भाजपा के वरीय नेता और भोजपुर जिला पर्षद के पूर्व अध्यक्ष हाकिम प्रसाद ने हसनबाजार में व्यवसायियों से मुलाकात के दौरान कही.... मंगलवार को हाकिम प्रसाद के नेतृत्व में भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल हसनबाजार में […]
पीरो : बिहार में सुशासन का राज है और यहां अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं हैं. उक्त बातें भाजपा के वरीय नेता और भोजपुर जिला पर्षद के पूर्व अध्यक्ष हाकिम प्रसाद ने हसनबाजार में व्यवसायियों से मुलाकात के दौरान कही.
मंगलवार को हाकिम प्रसाद के नेतृत्व में भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल हसनबाजार में व्यवसायियों मिलने पहुंचा था. मुलाकात के दौरान हसनबाजार के व्यवसायियों ने आये दिन अपराधियों द्वारा उनके साथ मारपीट, सामान की लूटपाट और रंगदारी मांगे जाने जैसी होनेवाली घटनाओं से अवगत कराया.
व्यवसायियों ने छठपूजा के दौरान दो दुकानदारों के साथ मारपीट, लूटपाट और रंगदारी मांगने की घटना को अंजाम देनेवाले मुख्य आरोपितों को अब तक गिरफ्तार नहीं किये जाने का मामला भी उठाया, जिसके बाद हाकिम प्रसाद ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार है और इस सरकार में दबंगई और दहशत का माहौल बनानेवालों के लिए कोई जगह नहीं है.
उन्होंने स्थानीय व्यवसायियों को आश्वासन दिया कि रंगदारी मांगनेवाले अपराधी जल्द गिरफ्तार होंगे. इसके लिए भाजपा का प्रतिनिधिमंडल जल्द एसपी से मुलाकात करेगा. इस मौके पर भाजपा नेता दुर्गा राज, मदन स्नेही, विनोद सिंह, सूर्यकांत पांडेय, ओमप्रकाश गुप्ता, निर्मल कुमार, सुनील कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.
