बाइक और ऑटो की टक्कर में युवक घायल
सरैंया : कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया आरा मुख्य मार्ग पर स्थानीय बाजार के समीप ऑटो एवं बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बाजार में स्थित एक निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराने के बाद उसे चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल भेजा […]
सरैंया : कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया आरा मुख्य मार्ग पर स्थानीय बाजार के समीप ऑटो एवं बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बाजार में स्थित एक निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराने के बाद उसे चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी स्थिति खराब बतायी जा रही है.
पुलिस उक्त स्थल पर पहुंचकर घायल को सदर अस्पताल पहुंचायी. आरा- सरैंया मुख्य मार्ग पर घर बनाने के लिए मेटेरियल गिरानेवाले गृह स्वामी का पता कर उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई में जुट गयी है.
बता दें कि सिन्हा ओपी क्षेत्र के किसी गांव के एक युवक अपने बाइक से आरा की तरफ जा रहा था. इसी दरम्यान विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही एक ऑटो अनियंत्रित होकर बाइक सवार युवक को सामने से टक्कर मार दी, जिसमें युवक बेहोश होकर सड़क किनारे गिर पड़ा. इस सड़क दुर्घटना की मुख्य वजह सड़क किनारे घर बनाने के लिए गिरायी गयी मेटेरियल बालू एवं गिट्टी रखना है, जिसके कारण आये दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है.
जमीन विवाद में मारपीट
पीरो. हसनबाजार में सोमवार को जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना में स्थानीय व्यवसायी आनंद गुप्ता समेत दो लोग जख्मी हो गये. बताया जाता है कि सोमवार को पीरो सीओ के निर्देश पर पुलिस की देखरेख में अंचल अमीन द्वारा जमीन की मापी करायी जा रही थी. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी.
मारपीट की घटना में जख्मी आनंद गुप्ता को इलाज के लिए पीरो अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आरा रेफर कर दिया गया. वहीं, दूसरे पक्ष के उज्ज्वल कुमार नामक जख्मी युवक का इलाज भी पीरो अस्पताल में कराया गया है.
