भोजपुर : एनच 30 पर महाजाम, 10 किमी के सफर में लगते हैं सात दिन

ये सफर नहीं आसान... आरा/कोइलवर (भोजपुर) : आरा-पटना पथ (एनएच) 30, सकड्डी-नासरीगंज स्टेट हाइवे और आरा-छपरा हाइवे पर महाजाम लगा हुआ है. इससे ट्रकचालकों को भारी परेशानी हो रही है. ट्रकचालकों ने बताया कि 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में हमें सात दिनों का समय लगा. छत्तीसगढ़ से बिहार की सीमा में घुसने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2019 8:55 AM

ये सफर नहीं आसान

आरा/कोइलवर (भोजपुर) : आरा-पटना पथ (एनएच) 30, सकड्डी-नासरीगंज स्टेट हाइवे और आरा-छपरा हाइवे पर महाजाम लगा हुआ है. इससे ट्रकचालकों को भारी परेशानी हो रही है. ट्रकचालकों ने बताया कि 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में हमें सात दिनों का समय लगा.

छत्तीसगढ़ से बिहार की सीमा में घुसने के बाद औरंगाबाद में कई दिनों तक वाहन को खड़ा रहना पड़ता है. औरंगाबाद से सकड्डी मोड़ आने में 10 से 15 दिनों से ज्यादा का समय लग जाता है. एक ट्रकचालक ने बताया कि महाराष्ट्र के नागपुर से ट्रांसपोर्ट का सामान मुजफ्फरपुर के लिए चले थे, 15 दिनों में सकड्डी मोड़ पहुंचे हैं. इसके कारण ट्रक के ड्राइवरों को सड़क पर खाना बनाना पड़ रहा है.