आरा : माले नेता की गोली मार कर हत्या, विरोध में जाम

आरा (भोजपुर) : अपराधियों ने मंगलवार को तरारी थाना क्षेत्र के तरारी बाजार में माले नेता झरी पासवान उर्फ पहलवान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी भाग निकले. इसके बाद आक्रोशित लोग तरारी बाजार पहुंचे और सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 16, 2019 8:47 AM
आरा (भोजपुर) : अपराधियों ने मंगलवार को तरारी थाना क्षेत्र के तरारी बाजार में माले नेता झरी पासवान उर्फ पहलवान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी भाग निकले. इसके बाद आक्रोशित लोग तरारी बाजार पहुंचे और सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को उठाने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस और माले कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई. सूचना पर डीएम रोशन कुशवाहा व एसपी सुशील कुमार पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
युवक को मारी गोली, मौत : ईमादपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में अपराधियों ने एक युवक प्रमोद यादव को गोली मार दी. युवक को बचाने आयी मां सुगामनी देवी को भी बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गयी. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है.
हत्या के विरोध में माले का चक्का जाम 17 को
पटना़ भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने भोजपुर के तरारी में झरी उर्फ सुरेश पासवान की हत्या की निंदा की है. पार्टी ने 17 अक्तूबर को जिले चक्का जाम का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि जिले में एक बार फिर अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. हाल ही में पार्टी से जुड़े मुखिया अरुण सिंह की हत्या कर दी गयी थी. माले ने अपराधियों की गिरफ्तारी, मृतक के परिजन को 10 लाख मुआवजा देने आदि की मांग की है़

Next Article

Exit mobile version