जिले को चार जोनों में बांटकर कराया जायेगा फुटबॉल मैच
आरा : जिले में फुटबॉल मैच चार जोन में बांटकर कराया जायेगा. इसके लिए जिला फुटबॉल संघ की बैठक राममूर्ति प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. संचालन रवींद्र कुमार ने किया. बैठक में संरक्षक अशोक मानव ने मैच कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया.... उन्होंने कहा कि 24 टीमों का पंजीकरण किया जा चुका […]
आरा : जिले में फुटबॉल मैच चार जोन में बांटकर कराया जायेगा. इसके लिए जिला फुटबॉल संघ की बैठक राममूर्ति प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. संचालन रवींद्र कुमार ने किया. बैठक में संरक्षक अशोक मानव ने मैच कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया.
उन्होंने कहा कि 24 टीमों का पंजीकरण किया जा चुका है. इसे छह ग्रुप में बांटा गया है. चार जोनों में मैच कराया जायेगा. पहले जोन के मैच का उद्घाटन बगही में 13 अक्तूबर को किया जायेगा. दो ग्रुपों की आठ टीमें भाग लेगी. पर्यवेक्षक कपिल सिंह होंगे. 17 अक्तूबर को दूसरे जोन का उद्घाटन मैच गड़हनी में होगा. इसमें एक ग्रुप की टीमें भाग लेंगी.
पर्यवेक्षक राम प्रताप सिंह होंगे. तीसरे जोन का मैच बिराहिमपुर में पांच नवंबर को खेला जायेगा. पर्यवेक्षक शमशाद होंगे. चौथे जोन का मैच आरा में वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में 12 नवंबर को होगा. इसमें दो ग्रुप शामिल होगा.
प्रत्येक ग्रुप में चार टीमें रहेंगी. पर्यवेक्षक के रूप में गोपालजी सिंह व लाल शरण सिंह रहेंगे. सुपर लीग मैच आरा में आयोजित किया जायेगा. बैठक में मैच संपन्न कराने को लेकर जुबेर खान, डॉ रंजन कुमार सिंह, अजय नंदन, श्रीनारायण सिंह, परवेज, वीर बहादुर यादव, इंद्रदीप नारायण सिन्हा, नियाज ,पिंटू सिंह ,पवन, जीतू चंद्रवंशी को दायित्व दिया गया.
