पीरो में रेफरल अस्पताल बनाने की मांग

पीरो : पीरो के ‘गांधी’ राम एकबाल वरसी की प्रतिमा के अनावरण के लिए पीरो पहुंचे सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने नगर पंचायत के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान पीरो में रेफरल अस्पताल और बालिका प्लस टू विद्यालय की स्थापना करने के अलावा उनकी कई अन्य मांगों पर भी विचार का भरोसा दिलाया. मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2019 7:57 AM

पीरो : पीरो के ‘गांधी’ राम एकबाल वरसी की प्रतिमा के अनावरण के लिए पीरो पहुंचे सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने नगर पंचायत के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान पीरो में रेफरल अस्पताल और बालिका प्लस टू विद्यालय की स्थापना करने के अलावा उनकी कई अन्य मांगों पर भी विचार का भरोसा दिलाया. मुख्यमंत्री गुरुवार को जुबली पार्क के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन और पार्क में स्थापित पीरो के ‘गांधी’ वरसी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने के लिए पहुंचे थे.

कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत की अध्यक्ष हदिसन खातून और उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने पीरो में बालिका प्लस टू विद्यालय की स्थापना, नगर की जल निकासी व्यवस्था के लिए डीपीआर तैयार कराने, पीरो गांव में स्थित सरकारी तालाब को पार्क के रूप में विकसित करने, पीरो में मेडिकल काॅलेज का निर्माण कराने और नगर पार्षदों के नियत व यात्रा भत्ता में वृद्धि करने समेत दस सूत्री मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखी. मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत की ओर से दिये गये ज्ञापन को पढ़ने के बाद इन मांगों पर गंभीरता से विचार करने का भरोसा दिलाते हुए कुछ बिंदुओं पर मुख्यमंत्री ने तत्काल वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया.
इस क्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष हदीसन खातून और उपाध्यक्ष संतोष कुमार ने मुख्यमंत्री को महात्मा गांधी के प्रतीक चिह्न का मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान नगर पंचायत पीरो की ओर से जेपी आंदोलन के दौरान मुख्यमंत्री के सहयोगी रहे जग्रनाथ केसरी, सुशील कुमार, सुशील कुमार तिवारी, रवींद्र नाथ त्रिपाठी, दीपक कुमार श्रीवास्तव, गुलाब चंद प्रसाद, इंद्रजीत पांडेय, जवाहर प्रसाद, मिथिलेश पांडेय, रामास्वामी पांडेय, दशरथ सिंह आदि को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर स्व राम एकबाल वरसी की पुत्रवधू चौधरी मायावती, पुत्र डॉ शिवजी सिंह, पौत्र अनुराग राज, पुत्री राजवंशी देवी, दामाद राम प्रकाश सिंह को भी सम्मानित किया गया.
मुख्यमंत्री ने जुबली पार्क में किया पौधारोपण : पीरो. पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्थानीय जुबली पार्क में समाजवादी नेता व पूर्व विधायक राम एकबाल वरसी की प्रतिमा के अनावरण के बाद यहां पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.
पौधारोपण कार्यक्रम के समय भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, पूर्व मंत्री श्री भगवान सिंह कुशवाहा, विधान पार्षद अवधेश नारायण सिंह, संजीव श्याम सिंह, विधायक सुदामा प्रसाद, राम विशुन सिंह लोहिया, प्रभुनाथ प्रसाद, वशिष्ठ सिंह, पूर्व विधायक सुनील पांडेय, डॉ विनोद सिंह, प्रिंस बजरंगी, पंडित गंगाधर पांडेय, डीएम रौशन कुशवाहा, एसपी सुशील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, डीएसपी अशोक कुमार आजाद, बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार आदि मौजूद थे.
वरसी के परिजनों से मिले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
पीरो. पीरो के ‘गांधी’ वरसी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व वरसी की पुत्रवधू चौधरी मायावती, पुत्र डॉ शिवजी सिंह, पौत्र अनुराग राज, पुत्री राजवंशी देवी और दामाद राम प्रकाश सिंह से भी मुलाकात किया.
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों का हालचाल जाना और स्व वरसी से जुड़े कई संस्मरण भी सुनाये. इस दौरान मुख्यमंत्री ने वरसी के राजनीतिक जीवन में स्थापित किये गये आदर्शों की चर्चा करते हुए कहा कि वे हमेशा उनके प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे.
सीएम को सुनने आये लोग निराश होकर लौटे
पीरो. समाजवादी नेता राम एकबाल वरसी की प्रतिमा का अनावरण करने गुरुवार को पीरो पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री का भाषण सुनने के लिए भोजपुर व रोहतास जिले के दूर दराज क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग यहां जुटे थे, लेकिन यहां पहुंचने के बाद लोगों को जब पता चला कि मुख्यमंत्री सभा को संबोधित नहीं करेंगे, तो लोग मायूस हो गये.
यहां पहुंचे लोग मुख्यमंत्री का एक झलक पाने तथा उनकी बातें सुनने को लालायित दिखे, लेकिन यहां पहुंचे मुख्यमंत्री प्रतिमा अनावरण के बाद आम लोगों को संबोधित किये बिना ही लौट गये.