पिकअप वैन कंटेनर से टकराया, एक की मौत

आरा/पीरो : हसनबाजार ओपी क्षेत्र अंतर्गत आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर बुधवार की देर शाम हसनबाजार-कातर मोड़ के समीप सड़क पर खड़ी एक कंटेनर और मवेशी लदे एक पिकअप वैन की टक्कर में पिकअप वैन पर सवार ऐनुल हक (45 वर्ष) नामक एक व्यक्ति और दो मवेशियों की मौत हो गयी. जबकि पिकअप वैन पर सवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2019 9:06 AM

आरा/पीरो : हसनबाजार ओपी क्षेत्र अंतर्गत आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर बुधवार की देर शाम हसनबाजार-कातर मोड़ के समीप सड़क पर खड़ी एक कंटेनर और मवेशी लदे एक पिकअप वैन की टक्कर में पिकअप वैन पर सवार ऐनुल हक (45 वर्ष) नामक एक व्यक्ति और दो मवेशियों की मौत हो गयी. जबकि पिकअप वैन पर सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जोरदार टक्कर के कारण पिकअप वैन कंटेनर के पिछले हिस्से में फंस गयी है, जिसे पुलिस निकालने का प्रयास कर रही है.

घटना के बाद पिकअप का चालक फरार बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिकरहटा कला निवासी ऐनुल हक, उनका पुत्र तजमुल अंसारी और राजा बाजार कोलकाता निवासी रिजवान अंसारी नामक पशु व्यवसायी बुधवार को काराकाट में लगनेवाले पशु मेले से पशु खरीदने के बाद उन्हें पिकअप पर लादकर सिकरहटा आ रहे थे.
तेज गति से आ रहे पिकअप ने हसनबाजार-कातर मोड़ के समीप सड़क पर खड़े एक कंटेनर में में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में पिकअप पर सवार सिकरहटा कला निवासी ऐनुल हक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि ऐनुल हक का पुत्र तजमुल अंसारी और राजा बाजार कोलकाता निवासी पशु व्यवसायी रिजवान अंसारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
इस घटना में पिकअप पर लदे दो मवेशियों की भी मौत हो गयी है. घटना के बाद पिकअप का चालक फरार बताया जाता है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल पीरो अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आरा रेफर कर दिया गया है.
टेंपो-बाइक की टक्कर में चार लोग जख्मी : सहार. स्थानीय थाना क्षेत्र के नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाइवे पर पेऊर के समीप मंगलवार की शाम सात बजे मोटरसाइकिल और टेंपो की टक्कर में चार लोग जख्मी हो गये, जिन्हें ग्रामीणों की सहायता से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बुरी तरह से जख्मी अरवल जिले के बैदराबाद निवासी डोमन चौधरी को अच्छे इलाज के लिए अरवल रेफर कर दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम सहार मेला देखकर लौट रहे लोगों को लेकर जा रही टेंपो विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से टक्कर गयी, जिसमें टेंपो पर सवार पेऊर निवासी मो सिराज, विजय चौधरी, उसका पुत्र उज्ज्वल कुमार एवं मोटरसाइकिल सवार अरवल जिले के बैदराबाद निवासी डोमन चौधरी जख्मी हो गये, जहां स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जख्मियों को पीएचसी सहार लाया गया. चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए डोमन चौधरी को रेफर कर दिया.