बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत, शव बरामद
आरा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव में मंगलवार को मवेशी का चारा लाने गया एक युवक बाढ़ के पानी में चला गया, जिससे डूबकर उसकी मौत हो गयी. बुधवार को उसका शव बरामद किया गया. शव बरामद होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इस हादसे को लेकर गांव के […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
October 3, 2019 8:59 AM
आरा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव में मंगलवार को मवेशी का चारा लाने गया एक युवक बाढ़ के पानी में चला गया, जिससे डूबकर उसकी मौत हो गयी. बुधवार को उसका शव बरामद किया गया. शव बरामद होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इस हादसे को लेकर गांव के लोगों में अफरातफरी मच गयी.
...
किसी तरह से शव को बाहर निकाला गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया गया. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव निवासी सूर्यदेव चौधरी के रूप में की गयी. वह मजदूरी का काम करता था. मंगलवार को वह मवेशी का चारा लेने के लिए गया हुआ था. इसी क्रम में डूबने से उसकी मौत हो गयी.
घटना के बाद परिजनों में मातमी सन्नाटा पसर गया. मां सरल देवी तथा भाई बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जवान बेटे की मौत के बाद पूरे घर में सन्नाटा पसर गया है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
ये भी पढ़ें...
October 22, 2025 12:33 PM
October 7, 2025 10:30 AM
October 4, 2025 1:09 PM
September 22, 2025 6:56 PM
September 22, 2025 4:01 PM
September 12, 2025 7:03 PM
September 6, 2025 8:57 AM
August 30, 2025 3:48 PM
August 30, 2025 2:57 PM
August 27, 2025 9:15 PM
