पीजी की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन पर उठ रहे सवाल

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा नियम को ताक पर रखकर कई काम किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में वीर कुंवर सिंह विवि अंतर्गत पीजी सेमेस्टर वन और थ्री की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन जीरो माइल स्थित न्यू कैंपस में किया जा रहा है. राज भवन के आदेशानुसार 2007 के रेगुलेशन के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2019 6:40 AM

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा नियम को ताक पर रखकर कई काम किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में वीर कुंवर सिंह विवि अंतर्गत पीजी सेमेस्टर वन और थ्री की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन जीरो माइल स्थित न्यू कैंपस में किया जा रहा है. राज भवन के आदेशानुसार 2007 के रेगुलेशन के अनुसार पीजी की उत्तर पुस्तिका की जांच इंटर विवि कराने का प्रावधान है, लेकिन विवि प्रशासन सारे नियमों को ताक पर रखकर कैंपस में ही जांच करा रहा है. इस संबंध में परीक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा विभाग द्वारा लिये गये निर्णय के आधार पर उत्तर पुस्तिका की जांच की जा रही है.

वीसी ने दिया सभी सिस्टम को अपडेट करने का आदेश : आरा. वीर कुंवर सिंह विवि के कुलपति डॉ देवी प्रसाद तिवारी ने विवि अधिकारियों को आदेश दिया है कि हर हाल में मंगलवार की देर रात तक सभी सिस्टम को अपडेट कर दिया जाये, ताकि छात्रों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. इसकी जानकारी देते हुए कुलसचिव डॉ कर्नल श्यामानंद झा ने बताया कि विवि के परीक्षा विभाग का कार्य न्यू कैंपस में द्रुत गति से चलता रहे. इसको लेकर दो कंप्यूटर, स्क्रेनर, यूपीएस, इंटरनेट आदि की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित हो जाये, ताकि बुधवार से न्यू कैंपस में पूरा सिस्टम कार्य करना शुरू कर दे.