कम लागत में सोकपिट बनाने की आवश्यकता : उपनिदेशक

आरा : जल शक्ति मंत्रालय के तीन सदस्यीय टीम ने कोइलवर प्रखंड अंतर्गत नरबीरपुर, धनडीहा एवं कुल्हड़िया पंचायत का भ्रमण कर जल शक्ति अभियान के तहत मनरेगा योजना द्वारा निर्मित सोकपिट, वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर एवं पौधारोपण कार्य का जायजा लिया. इस क्रम में कुलहड़िया हाइस्कूल में सदस्यों द्वारा सागवान के पौधे लगाये गये.... उपनिदेशक इंद्रजीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2019 6:16 AM

आरा : जल शक्ति मंत्रालय के तीन सदस्यीय टीम ने कोइलवर प्रखंड अंतर्गत नरबीरपुर, धनडीहा एवं कुल्हड़िया पंचायत का भ्रमण कर जल शक्ति अभियान के तहत मनरेगा योजना द्वारा निर्मित सोकपिट, वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर एवं पौधारोपण कार्य का जायजा लिया. इस क्रम में कुलहड़िया हाइस्कूल में सदस्यों द्वारा सागवान के पौधे लगाये गये.

उपनिदेशक इंद्रजीत कुमार ने फलदार एवं छायादार पौधे लगाने पर बल दिया. इसके बाद केंद्रीय जल आयोग के उपनिदेशक इंद्रजीत कुमार ने जिलास्तरीय अधिकारियों की टीम के साथ संदेश प्रखंड अंतर्गत रामासाढ़ पंचायत का दौरा किया तथा ग्रामीणों की जल की समस्या से संबंधित फीडबैक प्राप्त किया. केंद्रीय जल आयोग के उपनिदेशक ने लोगों से कम लागत में सोकपिट बनाने की आवश्यकता पर बल दिया.
मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता मनरेगा को सड़क की दोनों किनारे अवस्थित आहर की उड़ाही कराने तथा पौधारोपण करने पर बल दिया. टीम के सदस्यों के साथ डीआरडीए निदेशक प्रमोद कुमार, स्वच्छ भारत के प्रेरक निखिल कुमार, मनरेगा के कार्यपालक अभियंता अवध बिहारी सिंह, संदेश के प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार तथा अंचलाधिकारी उपस्थित थे.