आरा : हादसे में युवक की मौत, लोगों ने डंपर फूंका

आरा : नवादा थाना क्षेत्र की पूर्वी गुमटी के पास जवाहर टोला मुहल्ले में मिट्टी लदे डंपर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मौत के बाद गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर दिया. घटना सोमवार की देर रात की है.... जब मिट्टी लाद कर डंपर जा रहा था, तभी सोया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2019 5:50 AM

आरा : नवादा थाना क्षेत्र की पूर्वी गुमटी के पास जवाहर टोला मुहल्ले में मिट्टी लदे डंपर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मौत के बाद गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर दिया. घटना सोमवार की देर रात की है.

जब मिट्टी लाद कर डंपर जा रहा था, तभी सोया हुआ युवक उसकी चपेट में आ गया. घटना के बाद डंपर चालक वाहन को घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग निकला. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने डंपर को आग के हवाले कर दिया. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की. सूचना पाकर जाम हटाने गयी पुलिस पर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया.