चुनाव को ले थाने में जमा हो रहे हथियार

पीरो : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर भोजपुर एसपी आदित्य कुमार के निर्देश के आलोक में सभी लाइसेंसधारियों को अपने-अपने हथियार थाने में जमा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मंगलवार को पीरो थाने में करीब डेढ़ दर्जन लोगों ने अपने लाइसेंसी हथियार को जमा करा दिया. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 2:04 AM
पीरो : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर भोजपुर एसपी आदित्य कुमार के निर्देश के आलोक में सभी लाइसेंसधारियों को अपने-अपने हथियार थाने में जमा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मंगलवार को पीरो थाने में करीब डेढ़ दर्जन लोगों ने अपने लाइसेंसी हथियार को जमा करा दिया.
वहीं हसनबाजार थाने में भी करीब आठ लाइसेंसी हथियार जमा करा दिये गये हैं. पीरो और हसनबजार थानाध्यक्षों के अनुसार थाना क्षेत्र के सभी लाइसेंसधारियों को अपने-अपने आग्नेयास्त्र निर्धारित तिथि के पूर्व संबंधित थाने में जमा कराने हेतु सूचना दे दी गयी है. जो लोग अपने हथियार को समय पर जमा नहीं करायेंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी.