भोजपुर : गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमा पूरा इलाका, शौच को निकले माले नेता की गोली मार कर हत्या

आरा : भोजपुर जिले में सोमवार को माले नेता की हत्या से सहार थर्रा उठा. शौच के लिए सोमवार की सुबह निकले माले नेता को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गयी है.... भोजपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2018 11:22 AM

आरा : भोजपुर जिले में सोमवार को माले नेता की हत्या से सहार थर्रा उठा. शौच के लिए सोमवार की सुबह निकले माले नेता को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के नाढ़ी गांव में सोमवार की सुबह शौच के लिए निकले माले नेता रमाकांत राम को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. गोली लगने से मौके पर ही रमाकांत राम की मौत हो गयी. नाढ़ी गांव निवासी सुकन राम के पुत्र रमाकांत की हत्या किये जाने के बा से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, गांव में तनाव की स्थिति है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है.