बेखौफ अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली, इलाके में दहशत

भोजपुर : बिहार के भोजपुर जिले के आरा में नवादा थाना के अनाइठ पोस्ट ऑफिस के पास अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी और उसके भाई को गोली मार दी. गोलीबारी में स्वर्ण व्यवसायी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, उसके भाई (बैंककर्मी) की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.... बताया जा रहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2018 12:07 PM

भोजपुर : बिहार के भोजपुर जिले के आरा में नवादा थाना के अनाइठ पोस्ट ऑफिस के पास अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी और उसके भाई को गोली मार दी. गोलीबारी में स्वर्ण व्यवसायी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, उसके भाई (बैंककर्मी) की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम राजलक्ष्मी ज्वेलर्स नामक आभूषण दुकान के मालिक रवि रंजन गुप्ता रोजाना की तरह वापस अपने घर गोढना रोड की ओर जा रहे थे. तभी अनाइठ पोस्टऑफिस के पास दो बाइक पर सवार 4 अपराधियों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए दोनों भाइयों को ताबड़तोड़ गोली मार दी और फरार हो गये. स्वर्ण व्यवसायी का भाई त्रिभुवन गुप्ता बक्सर में कॉपरेटिव बैंक में कार्यरत हैं.

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंची. जहां, डॉक्टरों ने घायल त्रिभुवन गुप्ता को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही आरा सदर एसडीपीओ पंकज कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने दोनों की पहचान घायल की जेब से मिले बक्सर से आरा तक का मंथली रेल टिकट से की. उसके बाद पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी. हालांकि, घटना के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है. घटना को अंजाम देने वाले अपराधी भी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.