किशोर की हत्या के मामले में सात नामजद, तीन गिरफ्तार

मृतक के पिता के बयान पर दर्ज हुई एफआईआर... पीरो : हसनबाजार ओपी क्षेत्र अंतर्गत कातर गांव के एक किशोर की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या किये जाने के मामले में सात नामजद लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृत किशोर राकेश के पिता नंदजी राम द्वारा पटना में दिये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 4:57 AM

मृतक के पिता के बयान पर दर्ज हुई एफआईआर

पीरो : हसनबाजार ओपी क्षेत्र अंतर्गत कातर गांव के एक किशोर की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या किये जाने के मामले में सात नामजद लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृत किशोर राकेश के पिता नंदजी राम द्वारा पटना में दिये गये फर्द बयान के आधार पर दर्ज की गयी एफआइआर में नारायणपुर के छह और कातर के एक व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए नारायणपुर निवासी कृष्ण यादव और उनके पुत्र बलिराम कुमार तथा शिवजी यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक के पिता द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार बुधवार की शाम उनका पुत्र राकेश गाव के बधार में शौच के लिए गया था. इसी दौरान लाठी-डंडे से लैस सभी नामजद वहां पहुंचे और उनके पुत्र की पिटाई शुरू कर दी गयी. मारपीट से बुरी तरह जख्मी होकर जब राकेश बेहोश हो गया तब नामजद लोग उसे मरा हुआ जानकर वहां से भाग गये. मौके पर पहुंचे परिजन बुरी तरह जख्मी किशोर को इलाज के लिए आरा और फिर पटना ले गये, जहां गुरुवार को किशोर की मौत हो गयी.
इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पीरो डीएसपी रेशु कृष्णा ने बताया कि अन्य नामजद आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.