बक्सर में हुआ बवाल तो आरा में फंसे रहे हजारों यात्री

आरा : पटना-मुगलसराय रेलखंड के बक्सर रेलवे स्टेशन के समीप हुए बवाल की वजह से ट्रेनों सोमवार की दोपहर को परिचालन ठप हो गया. अप में दानापुर से बक्सर व डाउन में चौसा से मुगलसराय तक ट्रेनें खड़ी हो गयीं. ट्रेनों का परिचालन ठप होने से आरा रेलवे स्टेशन पर हजारों यात्री फंसे रहे. लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

आरा : पटना-मुगलसराय रेलखंड के बक्सर रेलवे स्टेशन के समीप हुए बवाल की वजह से ट्रेनों सोमवार की दोपहर को परिचालन ठप हो गया. अप में दानापुर से बक्सर व डाउन में चौसा से मुगलसराय तक ट्रेनें खड़ी हो गयीं. ट्रेनों का परिचालन ठप होने से आरा रेलवे स्टेशन पर हजारों यात्री फंसे रहे. लोगों को समझ में ही नहीं आ रहा था कि ट्रेनों का परिचालन कब शुरू होगा? ट्रेनों की आवाजाही कब शुरू होगी. इसकी जानकारी के लिए बेचैन रहे. दोपहर में पटना-मुगलसराय रेलखंड पर ट्रेनों का दबाव काफी रहता है.

ये ट्रेनें फंसी रही: 12391 अप राजगीर-नयी दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस बक्सर होम सिग्नल, 12142 पाटलिपुत्रा-लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट बरुना, 13237 अप पटना-कोटा एक्सप्रेस डुमरांव, 12792 दानापुर-सिकंदराबाद टुड़ीगंज, 12333 हावड़ा-इलाहाबाद विभूति एक्सप्रेस बनाही, 15446 अप गुवाहाटी-दादर एक्सप्रेस बिहिया, 14055 अप डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल कारीसाथ, 63225 अप पटना-मुगलसराय पैसेंजर आरा, 22947 अप भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस कुल्हड़िया रेलवे स्टेशनों पर खड़ी रही.
वहीं डाउन में 14004 डाउन दिल्ली-माल्दा टाउन चौसा, 13238 डाउन कोटा-पटना गहमर, 12328 डाउन देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस दिलदारनगर, 12502 नई दिल्ली-गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जमानिया, 12370 डाउन हरिद्वार-हावड़ा एक्सप्रेस सकलडीहा, 63226 डाउन मुगलसराय-पटना पैसेंजर कुछमन रेलवे स्टेशनों पर खड़ी रही.
इसके कारण ट्रेन में बैठे-बैठे यात्री बोझिल हो गये. आरा रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे लोग लाइन क्लीयर होने का इंतजार करते रहे.
ट्रेनों का परिचालन बंद होते ही रेलवे बोर्ड तक घंटियां लगी घनघाने : दोपहर में पटना से वीवीआईपी ट्रेनें देश के विभिन्न हिस्सों में जाने के लिए खुलती है. ऐसे में ट्रेनों का परिचालन बंद होने से उसकी गूंज रेलवे बोर्ड तक पहुंच गयी और अधिकारियों के फोन की घंटियां घनघनाने लगी. पटना-मुगलसराय रेलखंड पर पड़ पर आये दिन छोटी-मोटी घटनाओं के लिए भी ट्रेनों को रोक दिया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >