50 लीटर शराब के साथ उपकरण जब्त

नदी के किनारे बना रहे थे शराब, पुलिस को देखकर भागे... पुलिस पर हमला करने के फिराक में थे तस्कर, पुलिस ने की फायरिंग आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असनी बनास नदी के किनारे शराब तस्कर शराब बना रहे थे, तभी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और तस्करों के मनसूबे पर पानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 5:15 AM

नदी के किनारे बना रहे थे शराब, पुलिस को देखकर भागे

पुलिस पर हमला करने के फिराक में थे तस्कर, पुलिस ने की फायरिंग
आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असनी बनास नदी के किनारे शराब तस्कर शराब बना रहे थे, तभी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और तस्करों के मनसूबे पर पानी फेर दिया. पुलिस को देखते ही शराब तस्कर भागने में सफल रहे. पुलिस ने मौके से 50 लीटर शराब के साथ शराब बनानेवाला उपकरण भी बरामद किया. पुलिस को देखकर शराब तस्कर पहले तो हमला करने के फिराक में थे लेकिन पुलिस द्वारा सख्ती दिखाने पर शराब तस्कर भाग खड़े हुए. इस दौरान पुलिस को तीन चक्र फायरिंग भी करनी पड़ी. हालांकि पुलिस के अधिकारी फायरिंग की घटना से इनकार कर रहे हैं. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार पुलिस अगर तस्करों पर फायरिंग नहीं करती,
तो तस्कर पुलिस पर हमला कर देते. बता दे कि जिले में इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं. छापेमारी करने गयी पुलिस पर शराब तस्कर हावी हुए हैं. अभी हाल ही में गजराजगंज ओपी थाना पुलिस छापेमारी करने गयी थी, जिस पर शराब तस्करों ने हमला बोल दिया था. बताया जा रहा है कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असनी गांव के समीप बनास नदी के किनारे पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब बनाने का धंधा जोर-शोर से चल रहा है. इसके बाद पुलिस एक टीम बनाकर छापेमारी करने गयी, जहां से 50 लीटर महुआ शराब तथा जावा का पाश बरामद किया गया. इस संबंध में उदवंतनगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि नदी के किनारे से 50 लीटर शराब बरामद की गयी है. तस्करों की पहचान कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है.