भूमि विवाद में मारपीट, छह जख्मी

दोनों पक्षों के पांच लोग गिरफ्तार पीरो : स्थानीय थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में जमीन संबंधी विवाद को ले गुरुवार की शाम दो गुट आपस में भिड़ गये. दोनों गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. मारपीट की इस घटना में जख्मी एक पक्ष के शिवशंकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 12:26 PM
दोनों पक्षों के पांच लोग गिरफ्तार
पीरो : स्थानीय थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में जमीन संबंधी विवाद को ले गुरुवार की शाम दो गुट आपस में भिड़ गये. दोनों गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. मारपीट की इस घटना में जख्मी एक पक्ष के शिवशंकर सिंह, पप्पू कुमार, उपेंद्र सिंह, सन्नी कुमार तथा दूसरे पक्ष के लालकिशुन सिंह और विष्णु भगवान सिंह का इलाज पीरो अस्पताल में कराया गया.
मारपीट के इस मामले में लालकिशुन सिंह के बयान पर आठ तथा शिवशंकर यादव के बयान पर चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लालकिशुन सिंह, विष्णुभगवान सिंह, शिवशंकर यादव, सत्येंद्र यादव और पप्पूलाल यादव समेत दोनों पक्षों से कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.