ट्रेन का इंजन फेल, तीन घंटे ठप रहा परिचालन

एर्नाकुलम एक्सप्रेस के इंजन से पीछे से धक्का देकर लाइन कराया गया क्लीयर आरा़ : मुगलसराय-पटना रेलखंड के महतवनिया हॉल्ट पर आनंद विहार से भागलपुर जा रही विक्रमशिला सुपर फास्ट का इंजन फेल हो गया़ इसके कारण डाउन लाइन पर तीन घंटे तक परिचालन ठप हो गया़ इस दौरान कारीसाथ से लेकर बक्सर तक दर्जनभर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 12, 2017 4:41 AM

एर्नाकुलम एक्सप्रेस के इंजन से पीछे से धक्का देकर लाइन कराया गया क्लीयर

आरा़ : मुगलसराय-पटना रेलखंड के महतवनिया हॉल्ट पर आनंद विहार से भागलपुर जा रही विक्रमशिला सुपर फास्ट का इंजन फेल हो गया़ इसके कारण डाउन लाइन पर तीन घंटे तक परिचालन ठप हो गया़ इस दौरान कारीसाथ से लेकर बक्सर तक दर्जनभर गाड़ियां सिग्नल के इंतजार में जहां- तहां खड़ी हो गयी़ इसके बाद पीछे से आ रही एर्नाकुलम एक्सप्रेस को कारीसाथ में रोक कर पीछे से धक्का दिया गया़ इसके बाद जाकर लाइन क्लीयर हो पाया. जानकारी के अनुसार नॉन स्टॉप 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला सुपर फास्ट मुगलसराय से खुलने के बाद अपनी पूरी रफ्तार से गुजर रही थी,
क्योंकि इस ट्रेन का ठहराव मुगलसराय के बाद सीधे पटना स्टेशन पर है़ ऐसे में पूरी रफ्तार से चल रही ट्रेन के इंजन में बिहिया पास करते ही खराबी आ गयी. इसके बाद ट्रेन की रफ्तार धीमी पड़ने लगी़ कारीसाथ स्टेशन से गुजरते ही इंजन पूरी तरीके से काम करना बंद कर दिया़ इसके कारण यह ट्रेन महतवनिया हॉल्ट पर खड़ी हो गयी. ट्रेन के ड्राइवर ने इंजन में आयी खराबी को दूर करने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली़ इसके बाद इसकी सूचना कारीसाथ स्टेशन व दानापुर कंट्रोल को दी गयी. कंट्रोल की सूचना पर एर्नाकुलम से पटना जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को कारीसाथ में रोक कर उसका इंजन काटा गया और पीछे से धक्का देकर विक्रमशिला को आरा रेलवे स्टेशन पर ले जाया गया़ इसके बाद डाउन लाइन क्लीयर हो पाया़
कई ट्रेनें रहीं खड़ी, तो रैक नहीं पहुंचने से पैसेंजर हुई लेट : इस दौरान एर्नाकुलम एक्सप्रेस कारीसाथ, बक्सर-मुगलसराय पैसेंजर रामानंद तिवारी हॉल्ट, तूफान एक्सप्रेस बिहिया, लखनऊ- कोलकाता एक्सप्रेस बनाही में खड़ी रही. इसके अलावा कई अन्य ट्रेनें भी जहां- तहां सिग्नल के इंतजार में रुकी रही़ इधर, डाउन लाइन में आवागमन बाधित रहने से पटना समय से रैक नहीं पहुंचने के कारण पटना से आनेवाली 63225 अप पटना-मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन लेट हो गयी़ इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा़
ट्रेन में बैठे यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी : आरा- कारीसाथ स्टेशन के बीच स्थित महतवनिया हाल्ट पर विक्रमशीला का इंजन फेल हो जाने के कारण यात्रियों को भी काफी
फजीहत झेलनी पड़ी.
लगभग तीन घंटे तक अलग- अलग ट्रेनों में यात्री परेशान रहे. लोकल यात्रियों को भी आरा- पटना जाने में विलंब हो गया. कई लोगों ने तो आरा- पटना के लिए ट्रेन छोड़ कर सड़क मार्ग का सहारा लिया.

Next Article

Exit mobile version