bhagalpur news. लौहपुरुष पटेल की जयंती पर युवाओं ने लिया राष्ट्र निर्माण का संकल्प

लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर मंगलवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल के खेल मैदान से एकता पदयात्रा निकाली गई

By ATUL KUMAR | November 26, 2025 12:52 AM

लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर मंगलवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल के खेल मैदान से एकता पदयात्रा निकाली गई. इसमें हजारों युवाओं ने राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया. कार्यक्रम की अगुवाई लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष संगीता तिवारी, टीएमबीयू के एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ राहुल कुमार एवं माई भारत के मृत्युंजय कुमार ने की. पदयात्रा में मेरे युवा भारत के स्वयंसेवक, राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर और विभिन्न यूथ क्लबों के सदस्य उत्साहपूर्वक शामिल हुए. टीएनबी कॉलेजिएट मैदान से शुरू हुई यह पदयात्रा कोतवाली चौक, नया बाजार होते हुए बूढ़ानाथ पार्क तक पहुंची. इस दौरान युवाओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम और सरदार पटेल अमर रहें का नारा लगाया. कार्यक्रम स्थल पर लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ, जिसका संचालन गौरव कुमार ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आदित्य कुमार, अमन कुमार, रोशनी कुमारी, जूही कुमारी, दीपक कुमार, काजल कुमारी और रितिका कुमारी की भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है