Bhagalpur news अंजन डिफेंस एकेडमी ट्रेनिंग में युवक गंभीर रूप से घायल

नवगछिया जीरो माइल स्थित अंजन डिफेंस एकेडमी में ट्रेनिंग के दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

By JITENDRA TOMAR | December 5, 2025 1:11 AM

नवगछिया जीरो माइल स्थित अंजन डिफेंस एकेडमी में ट्रेनिंग के दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक खरीक थाना क्षेत्र तुलसीपुर के मंटू राय का पुत्र कुमोद कुमार है. जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह सभी प्रशिक्षु शारीरिक प्रशिक्षण गतिविधियों में लगे थे. इस दौरान कुमोद कुमार ने तय दूरी की दौड़ पूरी करने के बाद बीम एक्सरसाइज शुरू की. एक्सरसाइज के बीच अचानक उसका हाथ फिसल गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर तेज़ी से नीचे जमीन पर गिर पड़ा. गिरने के दौरान उसके पैर फ्रैक्चर हो गया, जबकि हाथ में भी गंभीर चोट आयी है.

जैसे ही घटना हुई, एकेडमी के अन्य प्रशिक्षु उसके पास पहुंचे और उसे उठा कर बाहर लाये. स्थिति गंभीर दिखने पर छात्रों ने बिना देरी किए उसे नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसके पैर का एक्स-रे कराया, जिसमें हड्डी टूटने की पुष्टि हुई. हाथ में भी गहरी चोट आयी है. चिकित्सकों ने बताया कि युवक की स्थिति अभी स्थिर है, लेकिन पैर के फ्रैक्चर से कुछ दिनों तक उसे पूर्ण आराम की आवश्यकता रहेगी. परिजनों को भी अस्पताल बुला लिया गया है. घटना के बाद प्रशिक्षुओं में अफरा-तफरी का माहौल रहा. कई छात्रों ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान बीम के पास सुरक्षा मैट या पर्याप्त सेफ्टी प्रबंधन की जरूरत होती है, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके.लंबित

वेतन व एमएसीपी भुगतान को लेकर शिक्षकों में आक्रोश, धरना की चेतावनी

सुलतानगंज प्रखंड अंतर्गत करीब दो दर्जन से अधिक नियमित शिक्षकों का राघवेंद्र शर्मा केस व एमएसीपी का बकाया भुगतान पिछले आठ महीनों से लंबित है. शिक्षकों का विपत्र जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), शिक्षा विभाग, भागलपुर के कार्यालय में अटका है, जिससे शिक्षकों में नाराजगी देखी जा रही है. बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि भुगतान के लिए संबंधित पदाधिकारियों से कई बार संपर्क किया गया. हर बार शीघ्र भुगतान का आश्वासन मिला, लेकिन आज तक राशि का भुगतान नहीं किया गया. भुगतान में हो रही इस देरी से शिक्षकों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने भी जिला पदाधिकारी व डीईओ को भुगतान प्रक्रिया जल्द पूरी कराने का निर्देश दिया था. बावजूद मामला लंबित है. जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने स्पष्ट किया कि यदि एक सप्ताह में बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जाता है, तो शिक्षक संघ जिला कार्यालय परिसर में धरना देेंगे. उन्होंने कहा कि यह मामला शिक्षकों के अधिकार व सम्मान से जुड़ा है, इसलिए अब संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा. शिक्षक संघ ने विभागीय अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि शिक्षकों को उनके वैध भुगतान समय पर मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है