bhagalpur news. रोजगार की कमी नहीं, युवाओं को पढ़ाई के साथ कौशल विकास की जरूरत
भागलपुर शहर में युवाओं को रोजगार देने के लिए आयोजित नियोजन मेला सराहनीय पहल है
भागलपुर शहर में युवाओं को रोजगार देने के लिए आयोजित नियोजन मेला सराहनीय पहल है. इसे और बड़े स्तर पर करना होगा. युवाओं के लिए नौकरियों की कमी नहीं है. हुनरमंद युवाओं की कमी है. ऐसे में पढ़ाई के साथ युवाओं को कौशल विकास की जरूरत है. जॉब लगने के बाद भी कुशल युवा केंद्र के माध्यम से ओरिएंटेशन प्रोग्राम में हुनरमंद बनाया जाये. उक्त बातें जिलाधिकारी डॉ नवलकिशोर चौधरी ने गुरुवार को कही. मौका था राजकीय बालिका इंटर स्कूल, खरमनचक, भागलपुर में युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत अवर प्रादेशिक नियोजनालय, भागलपुर की ओर से एक दिवसीय नियोजन मेला आयोजन का. इससे पहले आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि उद्घाटनकर्ता जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, उप निदेशक (नियोजन, भागलपुर) शंभू नाथ सुधाकर, उप निदेशक (नियोजन, भागलपुर) मो तौसीफ कोयम, नियोजन पदाधिकारी मीनाक्षी रॉय ने संयुक्त रूप से किया. शंभू नाथ सुधाकर ने जिलाधिकारी को सम्मानित किया, तो शंभूनाथ सुधाकर को सहायक निदेशक मो तौसीफ ने किया. इसी क्रम में सराय स्थित कुशल युवा केंद्र की तीन छात्राओं साईफा परवीन, प्रिया कुमारी एवं नाहिद परवीन ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. फिर चंपानगर स्थित कुशल युवा केंद्र की छात्रा मरियम इकबाल ने अंग्रेजी में केवाइपी में अपने अनुभव को साझा किया. मंच का संचालन विजय आनंद ने किया. 1489 युवाओं में 587 का हुआ चयन
15 केवाइपी पास विद्यार्थियों को मिला प्रमाण पत्र
कुशल युवा केंद्र के लगभग 15 केवाइपी पास विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. भागलपुर में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं रोजगार मेला में विशेष योगदान के लिए 15 कुशल युवा केंद्र के संचालकों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. इसमें लव कुमार, नीरज कुमार, चंदना चौधरी, आतिफ रजी, उत्तम झुनझुनवाला, निवास सिंह, पुरुषोत्तम कुमार आदि शामिल थे. जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक मो तौसीफ कोयम एवं नियोजन पदाधिकारी मीनाक्षी रॉय को भी उनके सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन मो तौसीफ कोयम ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
