पत्नी की विदाई कराने आये युवक का ससुराल में मिला शव

पत्नी को विदाई कराने ससुराल आये घोघा, पन्नुचक के युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है.

By Prabhat Khabar Print | May 13, 2024 1:02 AM

सुलतानगंज. पत्नी को विदाई कराने ससुराल आये घोघा, पन्नुचक के युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस शव बरामद कर छानबीन में जुटी है. थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि युवक के बड़े भाई रामचंद्र मंडल के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व अनुसंधान के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण का पता चलेगा.

अठगामा-नवादा बहियार से शव बरामद

रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के अठगामा-नवादा बहियार से पुलिस ने पन्नुचक,घोघा के स्व ब्रह्मदेव मंडल के पुत्र मंगल मंडल (32) का शव बरामद कर पोस्टमार्टम में भेज दिया. युवक का ससुराल सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कसमाबाद में स्व कारे मंडल के घर है.

छह माह से पत्नी से चल रहा था विवाद

बड़े भाई रामचंद्र मंडल ने बताया कि मंगल मंडल उसका मंझला भाई है. छह माह से पत्नी निर्मला देवी से विवाद चल रहा था. पत्नी अपने चार बच्चों को साथ पांच माह से मायका में आकर रह रही थी. पत्नी व बच्चों को घर ले जाने भाई मंगल मंडल एक महीने से ससुराल में था, लेकिन उसकी पत्नी उसके साथ मायका से ससुराल पन्नुचक आना नहीं चाहती थी. भाई डिप्रेशन में रहने लगा था. रविवार की सुबह मौत की खबर मिली.

नशे का सेवन व मारपीट से तंग पत्नी रहने लगी मायका

पत्नी निर्मला देवी ने बताया कि पिछले तीन साल से पति नशे में मेरे साथ गाली-गलौज व मारपीट करता था. पति के व्यवहार से तंग आ गयी थी. चार बच्चों के साथ मायका में रहने लगी. शनिवार को बकरी लाने मायका से दियारा गयी थी. देर शाम घर आने पर पता चला कि अत्यधिक नशा सेवन करने से पति की मौत हो गयी. थाना पर मिले मृतक के फुफेरे भाई अधिक मंडल ने बताया कि युवक को पत्नी व ससुराल वाले भगा देते थे. बावजूद वह अपने घर नहीं जाकर इधर-उधर रहता था. शनिवार शाम तीन बजे तक वह कसमाबाद में ही था. देर शाम लोगों ने फोन कर अठगामा में बेहोशी हालत में पड़े रहने की जानकारी दी. जब उसे ढूंढने लगे, तो नवादा बहियार में शव मिला. एक सप्ताह पहले साला ने उसे जान से मार देने की चेतावनी दी थी. हमलोगों को हत्या की आशंका है. बड़े भाई ने थाना में आवेदन देकर यूडी केस दर्ज कराया है. पुलिस छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version