bhagalpur news. टीएमबीयू कैंपस में कार्यक्रम स्थल पर भरा पानी, प्रतिमा स्थल पर काम ठप

टीएमबीयू में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर संशय बना है. दूसरी तरफ गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी से टीएमबीयू के परिसर में चार से पांच फीट पानी जमा है और वृद्धि जारी है.

By ATUL KUMAR | August 11, 2025 1:12 AM

टीएमबीयू में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर संशय बना है. दूसरी तरफ गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी से टीएमबीयू के परिसर में चार से पांच फीट पानी जमा है और वृद्धि जारी है. इस कारण रविवार को कैंपस स्थित गार्डन में शहीद तिलकामांझी की प्रतिमा स्थापित को लेकर कार्यक्रम स्थल पर जारी कमा बंद हो गया. बाढ़ के कारण बाउंड्री के साथ प्रतिमा स्थल के आसपास और सड़क से होते हुए रास्ता बनाने का भी काम पूरी तरह से ठप हो गया है. वहीं जलस्तर में वृद्धि से विवि गेस्ट हाउस कैंपस तक पानी फैलने लगा है. अब गेस्ट हाउस जाने के लिए लोगों को पानी से गुजर कर जाना पड़ेगा. दूसरी तरफ विवि में बाढ़ के कारण पानी सप्लाई बंद है. ऐसे में कर्मियों को घर से ही पानी लाना पड़ रहा है. विवि के ग्राउंड फ्लाेर स्थित महिला व पुरुष शौचालय में पानी भरा हुआ है. प्रथम मंजिला पर स्थित बाथरूम का ही उपयोगा हो रहा है.

उधर, विवि के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कार्यक्रम स्थल का नाव से जायजा लिया. उनके साथ विवि के इंजीनियर संजय कुमार, अंजनी कुमार, पंकज कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. रजिस्ट्रार ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर बाढ़ का पानी फैल गया है. इससे काम प्रभावित हुआ है. मामले की जानकारी कुलपति को दे दी गयी है. विवि परिसर में पानी बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है. कहा कि विवि में सोमवार को कामकाज पूर्व से निर्धारित समय से होगा. ग्राउंड फ्लाेर में पानी आने से नीचे के सभी शाखा के कर्मी प्रथम मंजिला स्थित सिंडिकेट हॉल में कार्य करेंगे. विवि प्रशासन विवि आने-जान के लिए दो नाव की व्यवस्था की गयी है. रजिस्ट्रार ने कहा कि वह खुद सारे चीजों पर नजर बनाये रखे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है