bhagalpur news. खाना बनाने के क्रम में झुलसी महिला ने 19 दिन बाद तोड़ा दम

खाना बनाने के क्रम में झुलसी महिला की मौत इलाज के क्रम में 19 दिन बाद हो गयी है

By ATUL KUMAR | November 27, 2025 1:00 AM

खाना बनाने के क्रम में झुलसी महिला की मौत इलाज के क्रम में 19 दिन बाद हो गयी है. मृतका कंचन देवी (28) झारखंड के साहेबगंज जिला के मिरजाचौकी गांधीनगर निवासी सोहित तांती की पत्नी है. परिजनों ने बताया कि सात नवंबर को खाना बनाने के क्रम में सिलेंडर का पाइप लीक रहने के कारण झुलस गयी थी. उसी दिन कंचन को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया था. परिजनों ने बताया कि एक दिन पहले तक वह पूरी तरह से ठीक हो गयी थी. उनलोगों को लगा था कि अब कंचन को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी, लेकिन मंगलवार की रात्रि से ही उसकी हालत खराब हो गयी और अचानक उसकी मौत हो गयी. कंचन अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गयी है. बरारी पुलिस ने कंचन के परिजनों का वीडियो रिकार्ड किया है, जिसके बाद परिजन शव ले कर साहेबगंज के लिए रवाना हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है