bhagalpur news. मुख्य चौक पर महिला बेहोश होकर गिरी, यातायात बाधित

सुलतानगंज मुख्य चौक के समीप एमके मोबाइल दुकान के समीप शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गई

By ATUL KUMAR | December 21, 2025 1:06 AM

सुलतानगंज मुख्य चौक के समीप एमके मोबाइल दुकान के समीप शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक महिला अचानक सड़क के बीच बेहोश होकर गिर पड़ी. घटना के कारण कुछ देर के लिए यातायात पूरी तरह बाधित हो गयी और सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. इसी बीच एक वाहन चालक ने महिला को सड़क के बीच से उठाकर किनारे किया, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका टल गई. घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि महिला की पहचान एवं उसके परिजनों का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार महिला की पहचान पार्वती देवी, ग्राम पंचायत कुमैठा के मिश्रपुर निवासी भोला दास की पुत्री के रूप में हुई है.

दो आरोपी गिरफ्तार

सुलतानगंज. थाना पुलिस ने विभिन्न आरोप में दो को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार कासिमपुर निवासी मो इरफान व धोबिया पोखर, तारापुर निवासी सोहन कुमार को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है