Bhagalpur news नामांतरण के नाम पर महिला से 1.20 लाख की ठगी, मामला दर्ज

थाना क्षेत्र के अपर रोड की एक महिला से नाम दाखिल-खारिज कराने के नाम पर 1 लाख 20 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.

By JITENDRA TOMAR | October 13, 2025 12:19 AM

थाना क्षेत्र के अपर रोड की एक महिला से नाम दाखिल-खारिज कराने के नाम पर 1 लाख 20 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़िता ने सुलतानगंज थाना में आवेदन देकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया कि उनके पति का कुछ समय पूर्व निधन हो चुका है. नशोपुर मौजा में एक भूखंड उनके पति के नाम पर है. उक्त जमीन को अपने नाम कराने की प्रक्रिया में उन्होंने महेशी के आरोपित से संपर्क किया, जिसने स्वयं को इस कार्य में मददगार बताते हुए नामांतरण कराने का आश्वासन दिया. पीड़िता के अनुसार, आरोपित ने काम कराने के नाम पर कुल 1 लाख 20 हजार रुपये की मांग की, जिसमें से 50 हजार रुपये नकद और शेष राशि ऑनलाइन दी. तय समय बीतने के बाद भी जमीन उनके नाम पर दर्ज नहीं की गयी. जब उन्होंने पैसे वापस मांगने की बात कही, तो आरोपित ने फोन पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने बताया कि लगातार धमकियों और ठगी से परेशान होकर उन्होंने सुलतानगंज थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने कहा कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

सुलतानगंज स्टेशन पर आरपीएफ की कार्रवाई, 13 यात्री पकड़े गये

सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने रविवार को अभियान चला कर विभिन्न आरोपों में 13 लोगों को पकड़ा. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि गंदगी फैलाने के आरोप में 10 यात्रियों को हिरासत में लिया गया, जिन्हें कॉमर्शियल विभाग से जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया. रेलवे ट्रैक पार करने के आरोप में दो यात्रियों को पकड़ा गया. इसके अलावा ट्रेन के महिला बोगी में सफर कर रहे एक पुरुष यात्री को हिरासत में लिया गया. तीनों को उचित पहचान पत्र दिखाने के बाद व्यक्तिगत मुचलके पर रिहा किया गया तथा उन्हें आगामी तिथि पर रेलवे न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. आरपीएफ ने यात्रियों से रेलवे नियमों का पालन करने और स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है