bhagalpur news. ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की मौत, परिजनों का हंगामा
गोराडीह थाना क्षेत्र के कोतवाली-भागलपुर मुख्य मार्ग पर बढ़हरी मोड़ के समीप मंगलवार को सीमेंट लदे ओवरलोड ट्रैक्टर की चपेट में आने से 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई
गोराडीह थाना क्षेत्र के कोतवाली-भागलपुर मुख्य मार्ग पर बढ़हरी मोड़ के समीप मंगलवार को सीमेंट लदे ओवरलोड ट्रैक्टर की चपेट में आने से 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान बांका जिला के रजौन थाना क्षेत्र के नीमा लश्करी गांव निवासी राजू साह की पत्नी बेबी देवी के रूप में की गई है. बताया गया कि मृतका का मायका गोराडीह थाना क्षेत्र के बभंगामा गांव में है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला अपने देवर बमबम साह के साथ बाइक से गोराडीह प्रखंड मुख्यालय जा रही थी. इसी दौरान बढ़हरी मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को ठोकर मार दी, जिससे महिला सड़क पर गिरी और ट्रैक्टर के निचे आ गई. घटना की सूचना मिलते ही गोराडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. इधर, जब घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो वह घटनास्थल पहुंचे, लेकिन शव नहीं मिलने पर थाना पहुंच गए और हंगामा करने लगे. परिजनों का आरोप था कि बिना उनके पहुंचे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. चालक और मालिक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
