bhagalpur news. सुपर स्पेशियलिटी की खराब लिफ्ट, लाउंड्री, किचन व सफाई पर लेंगे कमिश्नर से परामर्श

जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 20 जुलाई से इंडोर सेवा शुरू करने का निर्देश कमिश्नर हिमांशु कुमार राय ने जारी किया है.

By NISHI RANJAN THAKUR | July 8, 2025 10:35 PM

जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 20 जुलाई से इंडोर सेवा शुरू करने का निर्देश कमिश्नर हिमांशु कुमार राय ने जारी किया है. मरीजों को भर्ती कर इलाज करने में कई सुविधाओं को लागू करने की तैयारी अस्पताल प्रशासन कर रहा है. वहीं इंडोर सेवा शुरू करने के लिए कई समस्याएं भी आ रही हैं. इनमें सुपर स्पेशियलिटी का लिफ्ट खराब है. इसके अलावा अस्पताल में किचन, लाउंड्री, साफ सफाई समेत अन्य कार्य के लिए अबतक एजेंसी तय नहीं हुई है. बिहार सरकार के निर्देश के अनुसार इन सेवाओं के लिए जीविका समूह से संपर्क किया जा रहा है. मामले पर अस्पताल अधीक्षक डॉ अविलेश कुमार ने बताया कि इंडोर सेवा में आ रही बाधाओं का समाप्त करने के लिए वह कमिश्नर से मिलेंगे. उनके निर्देश के अनुसार इन समस्याओं का समाधान कर लिया जायेगा. वहीं लिफ्ट से संबंधित एएनसी व सीएनसी से संबंधित परामर्श लिया जायेगा. बिना लिफ्ट के पेशेंट को ऊपरी फ्लोर पर कैसे भेजा जायेगा. बुधवार को जीविका संगठन के साथ मीटिंग की जायेगी. अगर वह तैयार हो जाती हैं तो उन्हें काम सौंप दिया जायेगा. वहीं इस्टरलाइजेशन सेंटर काफी अत्याधुनिक है, इसके लिए विशेष टीम की आवश्यकता है. वहीं मेडिकल कचरे के निपटारे के लिए सिनर्जी वेस्ट मैनेजमेेंट पर चर्चा की जायेगी. इंडोर सेवा को हर हाल में 20 जुलाई को चालू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है