bhagalpur news. शादी के दो सप्ताह बाद पत्नी मायके लौटी, ससुराल जाने से किया इनकार

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से अनोखा मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है

By ATUL KUMAR | December 20, 2025 1:38 AM

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से अनोखा मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. जिस बेटी की शादी माता-पिता ने बड़े धूमधाम से लाखों रुपये खर्च कर की, वही विवाहिता महज दो सप्ताह के भीतर पति को छोड़कर मायके लौट आई और दोबारा ससुराल जाने से इनकार कर दिया. जानकारी के अनुसार, पति जब अपने परिजनों के साथ पत्नी को समझाने और साथ ले जाने उसके मायके पहुंचे, तो विवाहिता ने पति के साथ रहने से इंकार करते हुए ससुराल जाने से मना कर दिया. इस अप्रत्याशित फैसले से दोनों पक्षों के परिजन असमंजस और मानसिक पीड़ा में हैं. विवाहिता का कहना है कि उसकी शादी उसकी मर्जी के खिलाफ कराई गई है. वह वर्तमान में बीए फाइनल ईयर की छात्रा है और जब तक एमए की पढ़ाई पूरी नहीं कर लेती, तब तक ससुराल नहीं जाएगी. इतना ही नहीं, उसने यह भी कहा कि उसे सरकारी नौकरी वाले युवक से विवाह की इच्छा थी, जबकि परिजनों ने निजी कंपनी में मैनेजर पद पर कार्यरत युवक से उसकी शादी कर दी. विवाहिता ने यहां तक कहा कि जब तक उसे सरकारी नौकरी नहीं मिल जाती, वह ससुराल में कदम नहीं रखेगी. उसके इस रुख से दोनों परिवारों के सदस्य हैरान हैं. वहीं पति ने बताया कि शादी के बाद से ही पत्नी का व्यवहार असामान्य था. वह ससुराल में किसी से बातचीत नहीं करती थी और हमेशा गुस्से में रहती थी. अचानक मायके चले जाने से गांव में उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है. पति का आरोप है कि पत्नी अक्सर धमकी देती थी कि जबरन ससुराल में रखने की कोशिश की गई तो सभी को झूठे मामलों में फंसा देगी. मामले को सुलझाने के लिए सामाजिक स्तर पर दोनों पक्षों के बीच समझौते का प्रयास किया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका. लड़का पक्ष निराश होकर बैरंग लौट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है