Bhagalpur News: तेतरी में 5.5 लाख रुपये ठगी की शिकार दंपती ने गढ़ी लूट की झूठी कहानी

तेतरी के एक बगीचा में ठगी की शिकार दंपती ने लूट की झूठी कहानी गढ़ ली. घटना नवगछिया थाना के तेतरी जिरोमाइल में महिला के साथ हुई.

By SANJIV KUMAR | March 22, 2025 12:25 AM

प्रतिनिधि, नवगछिया

तेतरी के एक बगीचा में ठगी की शिकार दंपती ने लूट की झूठी कहानी गढ़ ली. घटना नवगछिया थाना के तेतरी जिरोमाइल में महिला के साथ हुई. पीड़ित महिला भागलपुर के सबौर थाना के परगढ़ी बैद्यनाथपुर निवासी लालू साह की पत्नी तेतरी देवी है. बताया कि महिला को बुधवार को दिन में तेतरी के एक बगीचा में सोना खरीदने के लिए बुलाया गया था. महिला साढ़े पांच लाख रुपये लेकर तेतरी के एक बगीचा में पति व आधा दर्जन लोगों के साथ पहुंची थी. वहां पर ठग से महिला सोना खरीदी. महिला सोना लेकर घर चली गयी. घर जाकर सोना की जांच की तो वह नकली निकला. इसके पश्चात महिला ने शुक्रवार की शाम पति के साथ नवगछिया जीरोमाइल पहुंची. वहां से लौटने के दौरान महिला ने लूट की झूठी कहानी गढ़ ली. महिला ने 112 नंबर पर फोन पुलिस को लूट की घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी. परवत्ता व नवगछिया थाना की पुलिस मौके पर जांच करने के लिए पहुंची. एसडीपीओ ओम प्रकाश भी घटना की जानकारी लेने स्थल पर पहुंचे.इधर, लूट की घटना के बाद पूरे नवगछिया पुलिस जिला में अलर्ट जारी कर दिया गया है. गश्त कर रहे पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. पुलिस पदाधिकारी के पूछताछ में महिला बार-बार अपना बयान बदल रही थी. आखिरकार महिला ने सच्चाई पुलिस के समक्ष उगल दिया. एसडीपीओ ओम प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 दिन से दंपती के संपर्क में ठग था. दोनों पक्ष के लोग फोन पर बात किया करते थे. सात आदमी के साथ मिलकर सोना खरीद करने के लिए आया था. पीड़ित महिला के बयान पर रुपये ठगी की प्राथमिकी नवगछिया थाना में दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है