Bhagalpur News: पहले जहां उजाड़ था, आज वहां चमन बना दिया

बदल गयी राजकीय मदन लाल कन्या मध्य विद्यालय की स्थितिवर्तमान में स्कूल पर एक नजर

By SANJIV KUMAR | March 11, 2025 1:59 AM

– बदल गयी राजकीय मदन लाल कन्या मध्य विद्यालय की स्थितिवर्तमान में स्कूल पर एक नजर

– 10 वर्षों में हुआ कायाकल्प- इको फ्रेंडली है यह विद्यालय, पूरी तरह है प्लास्टिक फ्री- परिसर में 50 से अधिक पेड़ और 15 प्रजातियों के हैं पौधे

– 385 छात्राएं हैं नामांकित, 75 फीसदी से अधिक की है उपस्थिति- वर्ग कक्ष आठ, शिक्षक आठ और आठवीं तक की होती है पढ़ाई

ऋषव मिश्रा कृष्णा, भागलपुर

करीब दस वर्ष पहले नया बाजार स्थित राजकीय मदन लाल कन्या मध्य विद्यालय की हालत बदतर थी. जर्जर भवन खंडहर में तब्दील हो गया, खतरों की बीच छात्राएं पढ़ने को विवश थीं लेकिन आज हालात बदल चुके हैं. कल तक जहां उजाड़ था, आज चमन बन गया है. जिससे छात्राओं की उपस्थिति में बड़ा इजाफा हुआ. आज 75 फीसदी से अधिक छात्राएं यहां रोजाना पढ़ने आ रही हैं. छात्राएं अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर मुकाम भी हासिल कर रही हैं.

तीन बार एचएम को मिला चुका है सम्मान

अर्पणा कुमारी विगत 11 वर्षों से यहां की प्रधानाध्यापिका हैं. उन्हें तीन बार विद्यालय के बेहतर संचालन के लिए पुरस्कार मिल चुका है. वर्ष 2017 में राेटरी क्लब ने उन्हें टीचर ऑफ द ईयर घोषित किया. वर्ष 2022 में जिलास्तर पर वे शिक्षक सम्मान से सम्मानित की गयीं. इस वर्ष उन्हें जिलास्तर पर स्त्री शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया.

कैसे हुआ यह बदलाव

प्रधानाध्यापिका अर्पणा कुमारी ने कहा कि वह बतौर साइंस टीचर विद्यालय आयी थी. यहां आने के बाद देखा, तो पता चला कि विद्यालय में 40 से 45 फीसदी ही छात्राएं विद्यालय आती हैं. लगभग 24 कट्ठे के भूखंड पर यह विद्यालय है. भवन खंडर था, शौचालय, पेयजल, बिजली की बिल्कुल व्यवस्था नहीं थी. विद्यालय की स्थिति पर उन्होंने निरंतर अभिभावकों से बातचीत की और उनके निरंतर सहयोग से विद्युतिकरण, पेयजल, शौचालय, वाटर हारवेस्टिंग, पौधरोपण, निजी संस्था के सहयोग से भवन निर्माण समेत स्कूल के सभी प्रकार की व्यवस्था की, जिसकी नितांत आवश्यकता थी. बात छात्राओं के हित की हो, तो उन्हें निजी कोष से भी खर्च करने से गुरेज नहीं है.

कहते हैं स्थानीय

अभिभावक कैलाश रजक, दिनेश राम, चांदनी देवी, गीता देवी, फूदो देवी, बूलो देवी, गुड़िया देवी ने कहा कि स्कूल में पढ़ाई की स्थिति बेहतर हुई है. स्कूल में बराबर उनलोगों को बैठक में बुलाया जाता है और स्कूल की बेहतरी के बारे में बातचीत होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है