bhagalpur news. भोलानाथ अंडरपास में जलजमाव से आवागमन ठप, निगम की कोशिशें बेअसर

भोलनाथ पुल पर जलजमाव से आवागमन ठप.

By KALI KINKER MISHRA | December 7, 2025 9:29 PM

-पैदल चलने वालों से लेकर बाइक सवार व छोटे वाहनों को अंडरपास पार करना है जोखिम भरा

भोलानाथ अंडरपास होकर गुजरना लोगों के लिए लगातार मुश्किलों से भरा होता जा रहा है. लंबे समय से यहां जलजमाव की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है, जिसके चलते शहर के दक्षिणी क्षेत्र के लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पैदल चलने वालों से लेकर बाइक सवार व छोटे वाहनों को अंडरपास पार कराना जोखिम भरा हो गया है.

सुबह पानी निकाला जाता है, शाम तक फिर भर जाता है

नगर निगम की ओर से सुबह डिसेल्टिंग मशीन से पानी निकाला जाता है, लेकिन शाम होते-होते उतना ही पानी फिर भर जाता है और पूरा अंडरपास जलमग्न हो जाता है. इससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो जाता है. कई लोग पानी की गहरायी और अंदर के गड्ढों का अंदाजा लगा नहीं पाते और गिर पड़ते हैं. रविवार को भी यही स्थिति रही. सुबह पानी निकाला गया, शाम तक फिर अंडरपास भर गया.

स्थानीय लोग निगम से नाराज, कहा- समाधान नहीं सिर्फ औपचारिकता

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार नगर निगम से शिकायत की गयी, लेकिन ठोस समाधान अब तक नहीं हुआ है. लोगों के अनुसार नगर निगम सिर्फ पानी निकालकर औपचारिकता पूरी करता है, जबकि समस्या की जड़ को नजरअंदाज कर देता है. उन्होंने कहा कि वास्तविक समाधान तभी मिलेगा, जब जलजमाव की मूल वजह का समाधान किया जाये.

ट्रेन की धुलाई के पानी से नाला ओवरफ्लो होते डूब जाता अंडरपास

लोगों के मुताबिक जलजमाव की सबसे बड़ी वजह ट्रेन धुलाई के दौरान निकलने वाला पानी है. यह पानी सीधे अंडरपास वाले नाले में गिरता है, जिससे फ्लो बढ़ जाता है और नाला ओवरफ्लो करते ही अंडरपास में पानी भर जाता है. पानी की यह निकासी व्यवस्था बदले बिना अंडरपास में जलजमाव रुकने की संभावना कम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है