Bhagalpur news नल-जल योजना का जलमीनार और कई घर नदी में समाये

गंगा के भीषण कटाव ने एक बार फिर तबाही मचायी. शनिवार को ज्ञानी दास टोला वार्ड नौ में नल-जल योजना का जलमीनार गंगा में समा गया.

By JITENDRA TOMAR | August 10, 2025 1:49 AM

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड अंतर्गत तीनटंगा गांव में गंगा के भीषण कटाव ने एक बार फिर तबाही मचायी. शनिवार को ज्ञानी दास टोला वार्ड नौ में नल-जल योजना का जलमीनार गंगा में समा गया. बबली मंडल का पक्का घर और आधा दर्जन से अधिक मकान नदी में विलीन हो गये. ग्रामीणों के अनुसार खेती की जमीन और बगीचे गंगा में समा चुके हैं. कटाव की चपेट में झल्लू दास टोला और ज्ञानी दास टोला के कई घर हैं. गंगा का कटाव का यह रौद्र रूप गांव के लिए गंभीर खतरा बन गया है.

अवध-असम एक्सप्रेस में यात्री की मौत

भागलपुर लौटते समय रास्ते में बिगड़ी तबीयत, शुगर बढ़ने से गयी जान

नवगछिया. लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही अवध-असम एक्सप्रेस में शुक्रवार को यात्रा कर रहे भागलपुर के मासूमगंज के आशुतोष उपाध्याय(45) की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी. मृतक पंजाब में पेट्रोल पंप पर कार्यरत था और सहकर्मी शंभु कुमार के साथ घर लौट रहा था.

शंभु ने बताया कि रास्ते में शुगर लेवल बढ़ने से आशुतोष की हालत बिगड़ गयी और कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया. नवगछिया स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ की मदद से शव ट्रेन से उतारा गया. शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. परिजनों के अनुसार स्टेशन पर मदद के लिए लोग आगे नहीं आये, लेकिन एक महिला यात्री ने सहयोग कर शव को बाहर निकालने में मदद की.

नवगछिया स्टेशन का नये डीआरएम ने किया विंडो निरीक्षण

नवगछिया सोनपुर मंडल के नये डीआरएम अमित सरन ने शनिवार शाम कटिहार-बरौनी रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों का विंडो निरीक्षण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनका पहला दौरा था. निरीक्षण के दौरान ट्रेन नवगछिया स्टेशन पर भी रुकी, लेकिन डीआरएम ट्रेन से नीचे नहीं उतरे और खिड़की से ही स्टेशन का जायजा लिया. इस तरीके को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जतायी. उनका कहना था कि अमृत भारत योजना के तहत नवगछिया स्टेशन पर कई कार्य पूर्व डीआरएम के समय से ही अधूरे पड़े हैं. यदि नये डीआरएम जमीन पर उतरकर निरीक्षण करते, तो वास्तविक स्थिति समझने के साथ अधूरे कार्यों की रफ्तार तेज हो सकती थी. जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यात्रियों की सुविधा से जुड़े कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और रेल प्रशासन को इसे प्राथमिकता देनी चाहिए.

रक्षाबंधन पर नवगछिया में भीषण जाम, घंटों थमी रही जिंदगी की रफ्तार

रक्षाबंधन के दिन शनिवार को नवगछिया जीरोमाइल से शुरू हुआ जाम देर रात तक लोगों के लिए परेशानी का सबब बना रहा. सुबह 10 बजे शुरू हुआ यह जाम टोल प्लाजा, खरीक थाना क्षेत्र से आगे तक बढ़ गया था, कदवा-ढोलबज्जा सीमा, मकंदपुर चौक से विक्रमशिला पहुंच पथ तक फैल गया. बाइक और चार पहिया वाहनों के अत्यधिक दबाव और लंबी कतारों ने यातायात को पूरी तरह ठप कर दिया. रक्षाबंधन पर अपने भाइयों को राखी बांधने जा रही बहनों से लेकर एंबुलेंस में सवार मरीज और अन्य यात्री घंटों सड़क पर फंसे रहे. यात्रियों ने बताया कि सामान्य दिनों में जीरोमाइल से नवगछिया बाजार मात्र 10–15 मिनट में पहुंचा जा सकता है, लेकिन जाम से तीन से चार घंटे लगे. भागलपुर पहुंचने में छह घंटे लग गए, जो आमतौर पर आधे घंटे का सफर है.सूचना मिलने पर नवगछिया थाना, यातायात थाना, ढोलबज्जा, नदी थाना, कदवा थाना और परवत्ता थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लगभग तीन घंटे के प्रयास के बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो सकी, लेकिन दिनभर लोगों को प्रशासन की नाकाफी तैयारियों से जूझना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है