Bhagalpur news महेशी पंचायत में 15 दिनों से जलापूर्ति ठप, ग्रामीण परेशान
सुलतानगंज महेशी पंचायत के वार्ड 10 में नल-जल योजना से जलापूर्ति पिछले 15 दिनों से ठप है.
सुलतानगंज महेशी पंचायत के वार्ड 10 में नल-जल योजना से जलापूर्ति पिछले 15 दिनों से ठप है. पीएचईडी विभाग की उदासीनता से मोटर का स्टार्टर और पैनल खराब हैं, जिसके चलते लगभग दो सौ से अधिक घरों में पेयजल संकट गहरा गया है. ग्रामीणों के अनुसार कभी पाइप लीक, कभी मोटर खराब तो कभी स्टार्टर जलना इन समस्याओं से जलापूर्ति बाधित होना आम बात है. वार्ड सदस्या पूजा देवी के प्रतिनिधि गोपाल साह ने बताया कि स्टार्टर के साथ पैनल भी शॉर्ट-सर्किट होने से पूरी तरह खराब हो गया है. विभागीय लापरवाही से अब तक मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो पाया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है .ग्रामीणों ने विभाग से शीघ्र मरम्मत कर जलापूर्ति बहाल करने की मांग की है. 440 केवी विद्युत तार व पोल झुका, हादसे की आशंका सुलतानगंज-भागलपुर एनएच-80 अबजूगंज के समीप 440 केवी का हाईटेंशन विद्युत तार व पोल सड़क की ओर खतरनाक रूप से झुक गया है. यह स्थिति लगभग एक सप्ताह से बनी हुई है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. यह मार्ग अत्यंत व्यस्त होने से दिनभर ओवरलोड वाहन, व्यवसायिक वाहन, छोटे चारपहिया, ऑटो, स्कूल वैन और बाइक लगातार गुजरते रहते हैं. ऐसे में झुके विद्युत पोल के अचानक टूट कर गिरने से सड़क पर बड़ी दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार बिजली विभाग को स्थिति की जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक मरम्मत या सुरक्षा-व्यवस्था की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. लोगों में विभाग की लापरवाही को लेकर आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग से अविलंब पोल को सीधा करने और तारों की मरम्मत कर सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि किसी संभावित हादसे को रोका जा सके. बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारा धक्का, जख्मी नवगछिया किंग ढाबा के पास गुरुवार देर शाम सड़क हादसे में बाइक सवार घायल हो गया. घायल भागलपुर के साहिबगंज का संजय कुमार है. घायल को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया है. अस्पताल के चिकित्सक ने घायल की गंभीर हालत को देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया. संजय कुमार नवगछिया से भागलपुर जा रहे थे. इस दौरान किंग ढाबा के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक सवार वाहन चलाते समय शराब के नशा में था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
