bhagalpur news. टीएमबीयू व लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी में बढ़ा पानी
टीएमबीयू कैंपस, लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी व पीजी गर्ल्स हॉस्टल में बाढ़ का पानी तेजी से फैलने लगा है
टीएमबीयू कैंपस, लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी व पीजी गर्ल्स हॉस्टल में बाढ़ का पानी तेजी से फैलने लगा है. विवि के सीनेट हॉल के सामने सड़क पार कर पानी भरने लगा है. पीजी गर्ल्स हॉस्टल कैंपस में भी पानी बढ़ रहा है. उधर, लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी में भी बाढ़ का पानी करीब तीन फीट जमा हो गया है. ऐसे में कॉलोनी के शिक्षक ठेला से आना-जाना कर रहे हैं. कॉलोनी के सरकारी मकान में रहने वाले शिक्षक डॉ केके मंडल ने कहा कि पानी काफी बढ़ गया है. आवास के कैंपस में तीन फीट करीब पानी जमा है. एक फीट और बढ़ता है, तो कमरा में पानी पहुंच जायेगा. बताया कि पानी के जमाव के कारण कैंपस में रहने वाले शिक्षकों को काफी परेशानी हो रही है. बताया कि लालबाग विकास परिषद की तरफ से एक ठेला की व्यवस्था करायी गयी है. उसी ठेला से पानी के बीच से आना-जाना हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
