Bhagalpur News: युद्ध किसी समस्या का हल नहीं, मानवता और शांति को अपनाना समय की मांग: सज्जादानशीन

खानकाह पीर दमड़िया शाह खलीफाबाग के सज्जादानशीन सैयद शाह फखरे आलम हसन ने बयान जारी कर कहा कि युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता.

By SANJIV KUMAR | May 10, 2025 11:41 PM

– दोनों देश भाईचारे, प्रेम, शांति और सद्भावना के माहौल को बढ़ावा दें

वरीय संवाददाता, भागलपुर

खानकाह पीर दमड़िया शाह खलीफाबाग के सज्जादानशीन सैयद शाह फखरे आलम हसन ने बयान जारी कर कहा कि युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच 22 अप्रैल से जो युद्ध का माहौल बन रहा था. सौभाग्य से अब उस पर रोक लग गयी है. यह न केवल दोनों देशों के लिए, बल्कि पूरे विश्व और क्षेत्र के सभी देशों के लिए एक सुखद है. मौलाना ने बल देते हुए कहा कि “इंसान ” शब्द “अनस ” से निकला है, जिसका अर्थ है प्रेम, स्नेह, भाईचारा और निकटता.

दुनिया की सभी सभ्यताओं का मूल संदेश भी प्रेम और मानवता का प्रसार ही रहा है. फखरे आलम हसन ने कहा कि युद्ध को हमेशा आखिरी मजबूरी के तहत अपनाया जाता है. उन्होंने ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी संघर्षविराम में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. जिसका स्वागत किया जाना चाहिए. उन्होंने दुआ की कि मौजूदा संघर्षविराम बरकरार रहे. हम अपनी सेना के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं. देश की रक्षा के लिए हमेशा तैयार हैं. लेकिन हमारी पहली कोशिश शांति और सुरक्षा के माहौल का निर्माण करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है