bhagalpur news. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन व सीईओ ने मालदा टाउन स्टेशन का किया दौरा
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन व मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने मालदा टाउन रेलवे स्टेशन का दौरा किया
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन व मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने मालदा टाउन रेलवे स्टेशन का दौरा किया. उन्होंने भारतीय रेलवे की ओर से देश को नये साल के तोहफे के तौर पर शुरू होने वाली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की तैयारियों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद के देवस्कर, प्रधान विभागाध्यक्षों व मालदा के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता भी चेयरमैन व सीईओ के साथ थे. चेयरमैन व सीईओ ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर व ऑपरेशनल मापदंडों की समीक्षा की, ताकि इसे सेवा में लाने से पहले सुरक्षा, गुणवत्ता और सेवा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जा सके. दौरे के दौरान, चेयरमैन व सीईओ ने मालदा टाउन स्टेशन का भी निरीक्षण किया. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कामों की समीक्षा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
